Happy Birthday Ayesha Takia : शादी के लिए कबूला इस्लाम , जाने कैसे रहा ‘वांटेड गर्ल’ का फिल्मी सफर…
Happy Birthday Ayesha Takia : शादी के लिए कबूला इस्लाम : Ayesha Takia converted to Islam for marriage, know how was the film journey
मुंबई । आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आयशा टाकिया का 37वां जन्मदिन है। आयशा की गिनती हिंदी फिल्मों की सबसे ज्यादा चार्मिंग और क्यूट अभिनेत्री के रुप में होती है। एक्ट्रेस ने 1 दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों में लीड किरदार निभाए लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई,जितना वो उम्मीद कर रही थी। नतीजन फिल्मों से उनका मोह भंग हो गया और उन्होंने अभिनय को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। आयशा टाकिया ने 21 फिल्मों में लीड किरदा निभाया है।
यह भी पढ़े ; BRS प्रमुख थोटा चंद्रशेखर ने किया बड़ा ऐलान, कहा- हमारी पार्टी आंध्र प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी
सलमान और अजय के साथ किया काम
आयशा टाकिया ने अपने 10 साल के फिल्मी करियर में दर्जनभर से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें सबसे ज्यादा सलमान की वांटेड फिल्म के लिए जाना जाता है। वांटेड में आयशा ने काफी शानदार काम किया था। इस एक फिल्म के लिए उन्हें दशकों तक याद किया जाएगा। सलमान के अलावा आयशा ने अजय के साथ दो फिल्मों में काम किया है। पहली टार्जन द वंडर कार और दूसरी रोहित शेट्टी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म संडे।
यह भी पढ़े : पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, रामनवमी हिंसा के सिलसिले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार…
शादी के लिए इस्लाम कबूला
आयशा टाकिया ने महज 23 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड फरहान आजमी से शादी की, जो रेस्टोरेंट के मालिक हैं। फरहान समाजवादी पार्टी के लीडर अबू आजमी के बेटे हैं। शादी के लिए आयशा ने इस्लाम कबूल कर लिया और फिल्मों से दूरी बना ली। इस शादी से आयशा को एक बेटा मिकाइल है।
यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, ये तीन राशि वाले हो जाएंगे मालामाल…

Facebook



