बाहुबली प्रभास को मिला मेट्रीमोनियल वेबसाइट से ऑफर
बाहुबली प्रभास को मिला मेट्रीमोनियल वेबसाइट से ऑफर
अभिनेता प्रभास ने बाहुबली फ्रेंचाइजी में अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था। देशभर में हर दिल की धड़कन और सबसे पसंदीदा बैचलर में एक अभिनेता ने एक्टिंग और खूबसूरती से हर लड़की को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है।अब खबर ये आई है कि देश की कई मेट्रीमोनियल साइट प्रभास को अपने मेट्रीमोनियल का चेहरा बनाने के लिए उत्सुक है और इस लिए प्रभास की टीम से बातचीत भी की जा रही है।

सूत्रों की मानें तो,”बाहुबली फ्रेंचाइजी की रिलीज के बाद प्रभास भारत के सबसे पसंदीदा बैचलर बन गए है। ऐसे में अभिनेता के पास मेट्रीमोनियल वेबसाइट से ऑफर की बाढ़ आ गयी है क्योंकि अभिनेता की लोकप्रियता को देखते हुए हर कोई प्रभास को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाना चाहता है। दो वेबसाइट ने अभिनेता से संपर्क किया है और एक बड़ी रकम चुकाने के लिए तैयार है। दिलचस्प बात ये है कि बाहुबली: द कॉनक्लूजन और बाहुबली: द बेगिनिंग की शूटिंग के दौरान अभिनेता के ऊपर शादी के प्रस्तावो की बौछार हो गयी थी। यह प्रस्ताव देश और विदेश दोनों ही तरफ़ से आये थे।”जबकि प्रभास एंडोर्समेंट के मामले में अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, उन्होंने अभी तक किसी वेबसाइटों को मंजूरी नहीं दी है लेकिन जल्द ही वह इस बारे में अपना फेसला ले सकते है।

Facebook



