Mahi Srivastava Sexy Video: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने उड़ाया गर्दा, लचकाई ऐसी कमर कि बूढ़े भी दिखाने लगे जवानी

Mahi Srivastava Sexy Video: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने उड़ाया गर्दा, लचकाई ऐसी कमर कि बढ़े भी दिखाने लगे जवानी

  •  
  • Publish Date - April 4, 2024 / 04:54 PM IST,
    Updated On - April 4, 2024 / 04:56 PM IST

पटना: Mahi Srivastava Sexy Video भोजपुरी विधा के जब भी कोई गीत गवनही की बात होती है तो इन दिनों सबसे पहला नाम हर किसी की जुबान पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी का आता है, क्योंकि यह म्यूजिक कंपनी हमेशा भोजपुरी माटी से जुड़े, भोजपुरी कल्चर से जुड़े, भोजपुरिया लोगों के दिनचर्या से जुड़े अनेकों गीत लेकर ऑडियंस के बीच आती है और उनका संगीतमय मनोरंजन करती है। इसी कड़ी में एक बार फिर भोजपुरी गीतों को सुनने व पसंद करने वालों के बीच मछली पर आधारित गीत लेकर आई है। गाने का बोल है ‘मछरी मारे ओढ़निया से’… इस गाने को बहुत ही मधुर आवाज में सिंगर शिवानी सिंह ने ऐसा गाया है कि गाना सुनते ही मन झूम जाता है। तो वही पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी मोहक अदाओं से शानदार नृत्य करके सबका दिल जीत रही हैं और अपने डांस मूमेंट से खूब गर्दा उड़ा रही हैं। ब्लैक शरारा और रेड ओढ़नी में माही श्रीवास्तव महफिल लूट रही और मन भावन लोकेशन पर अपनी अदाओं से बिजली गिरा रही हैं।

Read More: Important mantra for every family: ये हैं 16 मंत्र, जिन्हे हर परिवार और बच्चों को सिखाना चाहिए, यहां पढ़ें

Mahi Srivastava Sexy Video इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे काफी लाइक और व्यूज मिल रहे हैं। इस गाने का पिक्चराईजेसन काबिले तारीफ है क्योंकि लोकेशन पर काफी ध्यान दिया गया है। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है, जोकि देखने में बहुत ही प्यारा लग रहा है। इस गाने का बोल इतने सरल हैं कि बरबस ही हर किसी के जुबान पर आ जाता है। यह गाना देख व सुनकर लग रहा है कि यह सांग भी एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाला है। इस गाने में माही श्रीवास्तव अपनी सहेलियों से अपने मजनुआ की खूब तारीफ खूब कर रही हैं और उसकी मछली मारने की कला का भर भर के बखान करते हुए वह कहती है कि…’चार चार किलो के चार गो गरइया जाके पकड़ेला पनिये से, हमर मजमुआ रोजे मछरिया लावेला छान के ओढ़निये से…’

Read More: Khambe Par Chadh gai Mahila: ‘मुझे पति और प्रेमी दोनों चाहिए…एक से नहीं बनेगा काम’ इस बार बसंती ने दिखाया वीरू का अवतार, चढ़ गई खंभे पर

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘मछरी मारे ओढ़निया से’ को कर्णप्रिय धुन के साथ निर्माण किया है निर्माता रत्नाकर कुमार ने। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने सुरीली आवाज गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी मोहक अदा से एक बार फिर सब पर जादू चला रही है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी व अनीश ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर विझेल, कोरियोग्राफर साहिल राज, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Read More: CG Crime : युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव की काली करतूत, युवती के साथ 6 सालों तक करता रहा दुष्कर्म, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp