Pawan singh-kajal raghwani video: पवन सिंह ने काजल राघवानी को कराया ऐसा रिहर्सल! अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Pawan singh-kajal raghwani video: पवन सिंह ने काजल राघवानी को कराया ऐसा रिहर्सल! अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Bojpuri Sexy Video
नई दिल्ली: Bojpuri Sexy Video भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार की बात होती है तो उसमें पवन सिंह का नाम आना लाजमी है। अपने एक गाने लॉलीपॉप लागेलू से पवन कुमार ने भोजपुरी सिनेमा का पूरा मजमा ही अपने नाम कर लिया था। देश ही नहीं पूरी दुनिया में पवन सिंह को जाना जाता है। यहीं वजह है कि पवन सिंह के हर गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। जब भी दोनों के गाने रिलीज होते हैं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है।
Bojpuri Sexy Video ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जो पवन सिंह और काजल राघवानी का है। गाना बेहद ही रोमांटिक है। जिसको एक बार सुनने के बाद मन नहीं भरता। बेहद रोमांटिक गाना का नाम रिहलसल करा दी है। ये गाना बेहद ही पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।
ये गाना पवन सिंह और काजल राघवानी की फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ का ‘चल चला रानी रिहर्सल करा दी’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को उन्होंने ही गाया है। इस गाने को प्रवण सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है। इस वीडियो में पवन सिंह का बॉलीवुड अंदाज और काजल राघवानी का कातिलाना अंदाज देख आपके पसीने छूट जाएंगे।

Facebook



