बिग बी का नया आशियाना, इस शहर में खरीदा अपार्टमेंट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Big B's new home, apartment bought in this city, you will be surprised to know the price
amitabh kbc
amitabh bachchan bought a new aapartment in mumbai : मुंबई :बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मुंबई शहर में एक और अशियाना तलाश कर लिया है। जी हां अभिताभ बच्चन ने मुंबई के पॉश इलाके में एक नया घर खरीदा है। बता दें कि ये घर मुंबई के फोर बंगलो एरिया की पार्थेनॉन बिल्डिंग में है। जानकारी के मुताबिक ये घर अभिताभ बच्चन ने इंवेस्टमेंट के मकसद से खरीदा है। सूत्रों के अनुसार बिग बी मुंबई’ में हर साल एक नई प्रॉपर्टी लेते रहे हैं।
यह भी पढ़े:5th-8th Board exam result pattern: बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं-8वीं की परिक्षा
अमिताभ बच्चन ने 14.5 करोड़ रुपये का खरीदा अपार्टमेंट
amitabh bachchan bought a new aapartment in mumbai : बता दें कि ये फ्लैट मुंबई के फोर बंगलो एरिया की पार्थेनन बिल्डिंग में 31वीं फ्लोर पर खरीदा गया है। जानकारी के अनुसार ये फ्लैट 12 हजार स्कवेयर फीट का बताया जा रहा है। वही इस बिल्डिंग में अमिताभ ने पूरा फ्लोर ही खरीद लिया है। इस प्रोजेक्ट में एक फ्लोर पर सिर्फ दो 4.5 bhk अपार्टमेंट हैं। जिन्हें बनाने में वास्तु का पूरा ध्यान रखा गया है। साथ ही कारपेट एरिया 3378 स्क्वायर फीट है और साथ ही हर एक अपार्टमेंट की कीमत 14.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अमिताभ बच्चन ने फ्लैट अपने लिए खरीदा है या इंवेस्टमेंट के लिए हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़े:पति से शराब पीने की जिद करने लगी पत्नी, नहीं माना तो दी अश्लील गालियां, गुस्साए पति ने ले ली जान |

Facebook



