‘डायरेक्टर ने मुझे रूम में बुलाया और…’, ‘बिग बॉस’ की कंटेस्टेंट ने कास्टिंग काउच पर किया चौंकाने वाल खुलासा

Srijita Dey shares casting couch experience: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट ने कास्टिंग काउच पर किया चौंकाने वाल खुलासा

‘डायरेक्टर ने मुझे रूम में बुलाया और…’, ‘बिग बॉस’ की कंटेस्टेंट ने कास्टिंग काउच पर किया चौंकाने वाल खुलासा

Srijita Dey shares casting couch experience

Modified Date: March 8, 2024 / 06:38 pm IST
Published Date: March 8, 2024 6:38 pm IST

Srijita Dey shares casting couch experience: मशहूर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट सृजिता डे ने कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कोलकाता में उनके साथ ये किस्सा हुआ था। सृजिता ने कहा- मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 17 साल की उम्र में कदम रखा था। मेरी मां ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया। फिर भी मैं कई खराब और गंदे लोगों से मिली।

Read more: Sudha Murthy: महिला दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू का बड़ा फैसला, सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत

कुछ लोग तो इतने अजीब थे कि मुझे कॉल करते थे, प्रोजेक्ट के बारे में बातचीत करने के लिए मीटिंग पर बुलाते थे और फिर गायब हो जाते थे। कहते थे कि उनके पास एक बड़े डायरेक्टर की फिल्म है और फिर आता था कास्टिंग काउच। मैंने इसे 1-2 बार अपनी लाइफ में झेला है। मैंने अपनी मां से कुछ भी नहीं छिपाया है। जो भी मेरे साथ होता था, मैं मां को आकर बता देती थी। जब मैं 19 साल की थी तो मुझे बंगाली फिल्म ऑफर हुई।

 ⁠

Read more: Ramvichar Netam: ‘PM मोदी की झोली में आएगी पूरी 11 सीट’, कांग्रेस की प्रत्याशी सूची पर बोले मंत्री रामविचार नेताम 

Srijita Dey shares casting couch experience: मुझे मीटिंग के लिए बुलाया गया। मां कोलकाता में ही थी, पर फिर भी मैंने अकेले जाकर मीटिंग अटेंड करना सही समझा। डायरेक्टर के साथ मैं ऑफिस में अकेली थी। उन्होंने जिस तरह से मेरे कंधे पर हाथ रखा और मेरे बात की। ऊपर से उनकी नजरें इतनी खराब थीं कि मैंने वहां से अपना पर्स उठाया और भाग निकली। वो उम्र में काफी बड़े थे। एक लड़की को समझ आ जाता है जब उसको कोई गलत नियत से छूता है। मुझे भी आ गया था, इसलिए वहां से निकलना ठीक समझा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में