Bigg Boss 19 Nomination: तीसरा हफ्ता आते-आते ये कंटेस्टेंट हुए अनसेफ, एलिमिनेशन ट्विस्ट से पलट सकता है गेम
Bigg boss 19 nomination: फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 19 को ऑन एयर हुए करीब एक महीना होने वाला है लेकिन अभी तक एक भी कंटेस्टेंट एलिमिनेट यानी कि शो से बाहर नहीं हुआ है पर, अब खबर आ रही है कि तीसरे हफ्ते में एलिमिनेशन ट्विस्ट से कंटेस्टेंट्स को तगड़ा झटका लगने वाला है |
Bigg boss 19 nomination / image source: ibc24
- Bigg boss 19 के तीसरे वीकेंड के वार में बड़ा ट्विस्ट
- एलिमिनेशन ट्विस्ट से पलट सकता है गेम
- तीसरे हफ्ते में हो सकता है डबल एलिमिनेशन
Bigg Boss 19 Nomination: ‘बिग बॉस 19’ का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर का माहौल और भी गर्म होता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स की दोस्ती और दुश्मनी हर दिन बदल रही है और दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट मिल रहा है। अब शो अपने तीसरे हफ्ते पर पहुंच गया है। हाल ही में नॉमिनेशन टास्क में भी काफी तमाशा हुआ, जिसके बाद 4 कंटेस्टेंट आवेज, मृदुल, नगमा और नटालिया घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। नॉमिनेशन तक तो ठीक था, लेकिन तीसरे हफ्ते में एविक्शन के मामले में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जो कंटेस्टेंट्स के लिए किसी शॉक से कम नहीं होगा। कहा जा रहा है कि, तीसरे हफ्ते में डबल एलिमिनेशन से घरवालों को तगड़ा झटका लगने वाला है।
Bigg Boss 19 Nomination: ये था पूरा टास्क
बीते दिन एक टास्क खेला गया, जो इस हफ्ते के नॉमिनेशन के लिए था। सभी घरवालों ने दो की जोड़ियों में परफॉर्म किया। इस टास्क में जोड़ियों में जहां लड़की को आईने के सामने मेकअप रूम में तो वहीं लड़के को स्कूटर पर बैठना था और 19 मिनट की काउंटिंग करनी थी। घरवालों को ये कार्य सौंपा गया था कि जो भी जोड़ी परफॉर्म कर रही है, उन्हें घरवाले परेशान कर सकते हैं।
Read more: कलियुगी माँ की काली करतूत… बच्चे को जन्म देकर मरने को छोड़ दिया, इस हाल में तड़पती मिली नवजात
Bigg Boss 19 Nomination: अब तक एक भी कंटेस्टेंट गेम से बाहर नहीं
बता दें कि, दो हफ्तों तक बिग बॉस 19 से कोई भी कंटेस्टेंट एलिमिनेट नहीं हुआ है, उल्टा घर में अब वाइल्ड कार्ड के आने से घर में 16 सदस्य से 17 हो चुके हैं। लेकिन अब जानकारी आ रही है कि इस हफ्ते एक नहीं, बल्कि 2 कंटेस्टेंट अपने घर जाएंगे। बता दें कि, वीकेंड का वार हमेशा से ‘बिग बॉस’ का सबसे धमाकेदार और चौंकाने वाला एपिसोड माना जाता है। इस बार भी होस्ट सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि सलमान की कड़ी फटकार उसी कंटेस्टेंट को मिलेगी, जिसे आखिरकार बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। दर्शक अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर पहला एलिमिनेशन किसका होगा।

Facebook



