Bigg Boss OTT 3: रद्द हो सकता है बिग बॉस ओटीटी 3, सलमान के रिएलिटी शो को कैंसिल करने की ये है बड़ी वजह

Bigg Boss OTT 3: हालांकि, इस बीच खबर आ रही है कि मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन रद्द कर दिया है। आखिर ऐसा फैसला क्यों लिया, तो आपको इसका कारण बताते हैं।

Bigg Boss OTT 3: रद्द हो सकता है बिग बॉस ओटीटी 3, सलमान के रिएलिटी शो को कैंसिल करने की ये है बड़ी वजह

bigg boss ott 3

Modified Date: April 12, 2024 / 09:39 pm IST
Published Date: April 12, 2024 9:36 pm IST

Bigg Boss OTT 3:  ‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन अभी से ही सुर्खियों में है। बिग बॉस ओटीटी 3 में शामिल होने वाले सेलेब्स की अनुमानित लिस्ट भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इस बार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के शहजादा धामी से लेकर ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ की दलजीत कौर तक कई सारे सेलेब्स हिस्सा ले सकते हैं।

हालांकि, इस बीच खबर आ रही है कि मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन रद्द कर दिया है। आखिर ऐसा फैसला क्यों लिया, तो आपको इसका कारण बताते हैं।

read more:  अदालत ने शहीद की पत्नी को लाभ प्रदान करने को लेकर निर्णय न लेने पर महाराष्ट्र सरकार से नाखुशी जताई

 ⁠

Bigg Boss OTT 3: सूत्रों की माने तो इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी गई है। सूत्र का कहना है कि कलर्स टीवी और जियो सिनेमा ने फैसला लिया कि वे इस साल बिग बॉस ओटीटी नहीं लाएंगे। दरअसल ‘बिग बॉस 17’ हाल ही में जनवरी में समाप्त हुआ। ऐसे में अगर बिग बॉस ओटीटी 3 लाएंगे तो बिग बॉस 17, बिग बॉस ओटीटी 3 और बिग बॉस 18 के बीच काफी कम गैप रह जाएगा। इसलिए इस साल बिग बॉस ओटीटी 3 कैंसिल हो सकता है। क्योंकि मेकर्स नहीं चाहते हैं कि दर्शक बिग बॉस से ऊब जाए।

read more:  पाकिस्तान के लोगों को अपनी नियति बदलने के लिए नयी शुरुआत करनी होगी: पूर्व राष्ट्रपति अल्वी

बाकी है उम्मीद

Bigg Boss OTT 3: सूत्रों के अनुसार अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। अभी सिर्फ बातचीत चल रही है। अभी तक कलर्स टीवी और जियो सिनेमा की वजह से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए जिन सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है उनमें शीजान खान, अरहान बहल, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, दलजीत कौर, मैक्सटर्न, श्रीराम चंद्रा, धनश्री वर्मा आदि शामिल हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com