‘पैंटी दिखनी चाहिए, नहीं तो लोग फिल्म क्यों देखेंगे’ प्रियंका चोपड़ा ने अपने बुक ‘Unfinished’ में शेयर किया शुरूआती दिनों का किस्सा

'पैंटी दिखनी चाहिए, नहीं तो लोग फिल्म क्यों देखेंगे' प्रियंका चोपड़ा ने अपने बुक 'Unfinished' में शेयर किया शुरूआती दिनों का किस्सा

‘पैंटी दिखनी चाहिए, नहीं तो लोग फिल्म क्यों देखेंगे’ प्रियंका चोपड़ा ने अपने बुक ‘Unfinished’ में शेयर किया शुरूआती दिनों का किस्सा
Modified Date: December 4, 2022 / 05:28 am IST
Published Date: December 4, 2022 5:28 am IST

नई दिल्लीः एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की किताब ‘Unfinished’ मंगलवार को रिलीज हो गई है। इस किताब का लोगों को बेसब्री से इंतेजार था और मार्केट में आते ही डिमांड जोरों पर है। बताया जा रहा है कि इस बुक में प्रियंका ने अपनी जिंदगी के हर पहलू को खोलकर रख दिया है। प्रियंका ने अपने बुक ‘Unfinished’ में प्रियंका ने जहां अपनी जिंदगी के अहम पहलुओं को शेयर किया है तो फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खुलकर लिखा है। उन्होंने बताया है कि इंडस्ट्री में कैसे काम मिलता है और कैसे यहां फेवरिटिस्म चलता है। अपने शुरुआती दिनों का जिक्र करते हुए बताया कि उनसे एक डायरेक्टर ने ऐसी डिमांड की थी कि उन्होंने वो फिल्म ही छोड़ दी थी।

Read More: RBI ने अब इस बैंक पर दिखाई सख्ती, ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे पैसा

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब में लिखा है कि शुरूआती दिनों में मैं एक फिल्म के लिए सेडक्टिव सॉन्ग शूट कर रही थी। इस गाने के लिए मुझे बहुत ही कम और छोटे कपड़े पहनने थे, मुझे बहुत ही असहज महसूस हो रहा था। लिहाजा मैंने डायरेक्टर से पूछ लिया कि क्या मैं कुछ एक्स्ट्रा लेयर पहन सकती हैं क्या? मेरे सवाल के जवाब में उन्होंने मुझे अपने स्टाइलिस्ट से बात करने की सलाह दी। मैंने अपने स्टाइलिस्ट से बात करके फोन डायरेक्टर को पास किया तो मेरे सामने ही डायरेक्टर ने कहा कि जो भी हो चड्ढी दिखनी चाहिए। नहीं तो लोग फिल्म देखने क्यों जाएंगे।

 ⁠

Read More: चीन को हर मोर्चे पर भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में LAC की स्थिति पर कही ये बात

फिल्म इंडस्ट्री के शुरूआती दिनों का जिक्र करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है कि मिस वर्ल्ड 2000 का खिताब जितने के बाद मुझे बॉलीवुड से कई ऑफर मिलने शुरू हो गए थे। एक फिल्म के लिए मैंने जब डायरेक्टर से मुलाकात की तो उन्होंने पहले मुझे खड़े होकर घूमने के लिए कहा, फिर उन्होंने मुझे ऊपर से निचे तक देखा। वे काफी समय तक मुझे घूरते रहे और मुझे देखते ही रहे फिर उन्होंने मुझे ब्रेस्ट सर्जरी कराने की नसीहत दे डाली।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra)

Read More: 5 महीने की बच्ची को लगना था 22 करोड़ का इंजेक्शन, पीएम मोदी ने दरियादिली दिखाते हुए ऐसे की मदद..

उन्होंने कहा कि अगर मैं अभिनेत्री बनना चाहती हूं तो मुझे ये सब ठीक करवाना चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा कि वो लॉस एंजिलिस में एक डॉक्टर को जानते हैं जिनके पास वो मुझे भेज देंगे। इस घटना के बाद मैं खुद को कमतर आंकने लगी थी’। प्रियंका ने इस किताब में कई खुलासे किए हैं, जिसमें से एक खुलासा बिलकुल हैरान कर देने वाला है।

Read More: बिना लिखित परीक्षा के रेलवे में पाएं नौकरी, 10वीं पास युवा जल्द करें आवेदन, 3119 पदों पर होगी भर्ती

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra)

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"