Baahubali The Epic Released: रिलीज़ के पहले दिन तोड़े सारे रिकॉर्ड! ‘बाहुबली: द एपिक’ ने साउथ सिनेमा के बड़े रिकॉर्ड्स को दी चुनौती… जानें फैंस के रिव्यु

‘बाहुबली: द एपिक’ ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के हिट सीन को मिलाकर बनाई गई यह फिल्म दर्शकों के बीच ब़ड़ी उम्मीदें जगा रही है। एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह फिल्म पहले ही दिन बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की दिशा में अग्रसर है

Baahubali The Epic Released: रिलीज़ के पहले दिन तोड़े सारे रिकॉर्ड! ‘बाहुबली: द एपिक’ ने साउथ सिनेमा के बड़े रिकॉर्ड्स को दी चुनौती… जानें फैंस के रिव्यु

Baahubali The Epic Released / Image Source: Youtube / IMAX

Modified Date: October 31, 2025 / 02:21 pm IST
Published Date: October 31, 2025 2:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फिल्म ने रिलीज होते ही एडवांस बुकिंग में 6 करोड़ रुपये की कमाई की।
  • ‘बाहुबली: द एपिक’ भारत की सबसे लंबी फिल्मों में शामिल हो गई है।
  • पहले दिन साउथ की सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है।

Baahubali The Epic Released: आज शुक्रवार 31 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई ‘बाहुबली: द एपिक’ ने आते ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह जमा ली। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही अपने दमदार तेवर दिखाए और दर्शकों के बीच एक नई उम्मीद जगा दी। ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के सबसे शानदार सीन को एक साथ पेश करने वाली ये ‘वन कट वर्जन’ फिल्म बॉक्‍स ऑफिस पर चार बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने की तैयारी में है।

सिनेमा के इतिहास में एक और हिट

बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ ने भारतीय सिनेमा को एक नया मुकाम दिया था और अब एक दशक बाद ये दोनों फिल्में मिलकर ‘बाहुबली: द एपिक’ के रूप में फिर से दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं। फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 45 मिनट है और इसमें ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले सीन शामिल किए गए हैं। इससे ये फिल्म भारत की सबसे लंबी फिल्मों में से एक बन गई है।

‘बाहुबली: द एपिक’ की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग एडवांस बुकिंग

ये फिल्म ना केवल सिनेमा के पैमाने पर रिकॉर्ड तोड़ रही है बल्कि एडवांस बुकिंग में भी एक नया रिकॉर्ड कायम कर चुकी है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने 6 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स कमाई की और दुनियाभर से 12 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की। इस फिल्म की सफलता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पहले दिन ये कई साउथ फिल्मों के पहले दिन के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है।

 ⁠

पवन कल्‍याण और थलपति विजय के रिकॉर्ड को चुनौती

राजामौली की ये फिल्‍म पहले दिन री-रिलीज हुई साउथ की अब तक की सबसे बड़ी फिल्‍मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। पवन कल्याण की ‘सरदार गब्बर सिंह’ ने री-रिलीज के ओपनिंग डे पर पर 5.08 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसने और थलपति विजय की ‘घिल्ली’ ने पहले दिन वर्ल्‍डवाइड 8 करोड़ रुपये की री-रिलीज ओपनिंग ली थी। ऐसा मन जा रहा है कि अब ‘बाहुबली: द एपिक’ इससे करीब दोगुनी कमाई के साथ सबको पीछे छोड़ने वाली है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।