पुष्पा और KGF से भी खतरनाक होगी कैप्टन मिलर, धनुष का फर्स्ट लुक जारी…
पुष्पा और KGF से भी खतरनाक होगी कैप्टन मिलर : Captain Miller will be more dangerous than Pushpa and KGF, Dhanush's first look released...
मुंबई। तमिल सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी फिल्म कैप्टन मिलर को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। एक्टर के जन्मदिन के मौके पर इसका टीजर आने वाला है। जिसकी आधिकारिक घोषणा मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार पोस्टर जारी करके किया है। इस पोस्टर में धनुष फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे है। लंबी दाढ़ी और लंबे बाल के साथ धनुष काफी स्टाइलिश दिख रहे है। धनुष का एग्री अवतार फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
कैप्टन मिलर एक हार्डकोर एक्शन फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में धनुष के अलावा शिवा राजकुमार, संदीप किशन और प्रियंका मोहन भी दिखाई देंगे। कैप्टन धनुष की पहली पैन इंडिया फिल्म होगी। जिसे साउथ के चार भाषाओं के साथ साथ हिंदी में भी डब करके रिलीज किया जाएगा। थलापति विजय के बाद धनुष ऐसे तमिल एक्टर है जिनकी फैन फॉलोइंग हिंदी बेल्ट में भी काफी ज्यादा है। एक्टर रांझणा, शमिताभ और अतरंगी रे जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके है। ऐसे में कैप्टन हिंदी सर्किट में भी तगड़ी कमाई करने का पावर रखती है।
#CaptainMillerTeaser Rage begins at 12:01AM , July 28th.#Dhanush | #CaptainMiller pic.twitter.com/3hTBCvXoaY
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) July 26, 2023

Facebook



