CM बघेल ने परिवार के साथ मनाई होली, कहा – एक-दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है…
CM बघेल ने परिवार के साथ मनाई होली : CM Baghel celebrated Holi with family, said - the program of coloring each other has started...
रायपुर । CM Baghel celebrated Holi with family सीएम बघेल ने परिवार के साथ जमकर होली मनाई। बघेल ने फाग गीत भी गाया,जो लोग को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। सीएम बघेल ट्वीट करके छत्तीसगढ़ की जनता को होली त्योहार की बधाई दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा एक-दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है, मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ़ से आपको शुभकामनाएं, सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियां बांटे।
यह भी पढ़े : होली के दिन सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, जल्द हो जाएंगे मालामाल
CM Baghel celebrated Holi with family सीएम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा उत्साह, उमंग और रंगों के त्यौहार होली की सभी प्रदेशवासियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। यह त्यौहार सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए, आपसी भाईचारा और सौहार्द्र मजबूत हो।
एक दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है.
मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ़ से आपको शुभकामनाएँ.
सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियाँ बाँटें. pic.twitter.com/WJOck042iw— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 8, 2023
यह भी पढ़े : होली के दिन भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, विशेषज्ञों ने जताई चिंता…

Facebook



