Comedian Sunil Pal Kidnapping Case : दिल्ली से हुआ था कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण, खुद किया खुलासा, आप भी देखें वीडियो
Comedian Sunil Pal Kidnapping Case : कॉमेडियन सुनील पाल ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनका किडनेप हुआ था।
Comedian Sunil Pal Kidnapping Case | Photo Credit: Navbharat live
मुंबई: Comedian Sunil Pal Kidnapping Case : मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील पाल के लापता होने की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री ने हड़कंप मचा दिया था। वहीं इस मामले में अब बड़े खुलासे हुए हैं। कॉमेडियन सुनील पाल ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनका किडनेप हुआ था। फिलहाल वह अपने घर पहुंच चुके हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें 2 दिसंबर को दिल्ली से किडनैप किया गया था। उनकी पत्नी ने 3 दिसंबर को मुंबई पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। हालांकि, अब सुनिल सुरक्षित घर लौट चुके हैं और पुलिस को अपना बयान भी दे चुके हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सुनिल पाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा, “2 दिसंबर को मुझे दिल्ली में किडनैप किया गया था।लेकिन अब मैं सुरक्षित घर लौट आया हूं। मैंने पुलिस को अपना बयान दे दिया है और बाकी जानकारी मैं बाद में साझा करूंगा।”
किडनैप हुए थे कॉमेडियन सुनील पाल खुद किया बड़ा खुलासा #SunilPal #Mumbai #Delhi #Kidnapping #Wife #Missing pic.twitter.com/1AWB3Rz77P
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) December 4, 2024
सुनील पाल सुरक्षित लौटे घर
Comedian Sunil Pal Kidnapping Case : सुनिल ने यह भी बताया कि किडनैपिंग दिल्ली के बॉर्डर पर मेरठ की ओर से हुई थी। हालांकि, घटना के पीछे की पूरी कहानी और कारण अभी स्पष्ट नहीं है. अपने वीडियो में सुनिल ने अपने फैंस का धन्यवाद किया और कहा, “आप सभी की दुआओं से मैं सुरक्षित वापस आ गया हूं। कृपया मेरे लिए दुआ करते रहें।जैसे ही पुलिस की जांच पूरी होगी, मैं पूरी घटना का विवरण आपके साथ साझा करूंगा।”
सुनील पाल ने कहा कि, पुलिस हमारी मदद और समर्थन कर रही है, उनके साथ सब कुछ ठीक है, बाकी मामला हम जल्द ही अपने शुभचिंतकों के सामने खोलेंगे जब पुलिस हमें पूरी बयान प्रक्रिया और एफआईआर के बाद अनुमति देगी।
पत्नी ने दर्ज करवाई थी शिकायत
Comedian Sunil Pal Kidnapping Case : बता दें कि सुनिल की पत्नी सरीता पाल ने मुंबई पुलिस को उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने कहा कि सुनिल मुंबई के बाहर एक शो के लिए गए थे और मंगलवार को वापस आने वाले थे। लेकिन जब उन्होंने उन्हें कॉल किया तो उनका फोन पहले अनरीचेबल था और बाद में स्विच ऑफ हो गया।

Facebook



