फिल्म ’72 हूरें को लेकर विवाद तेज, ट्रेलर हुआ रिजेक्ट, जानें किस सीन पर सेंसर बोर्ड को हुई आपत्ति‍?

Controversy film 72 hoorain रिलीज होने वाले फिल्म के ट्रेलर को प्रमाण पत्र प्रदान करने से इनकार कर दिया है।

फिल्म ’72 हूरें को लेकर विवाद तेज, ट्रेलर हुआ रिजेक्ट, जानें किस सीन पर सेंसर बोर्ड को हुई आपत्ति‍?

Controversy film 72 hoorain

Modified Date: June 28, 2023 / 02:55 pm IST
Published Date: June 28, 2023 2:53 pm IST

Controversy film 72 Hurain: नई दिल्ली। फिल्म “72 हूरें” के सह-निर्माता अशोक पंडित ने को कहा कि सेंसर बोर्ड ने सात जुलाई को रिलीज होने वाले फिल्म के ट्रेलर को प्रमाण पत्र प्रदान करने से इनकार कर दिया है। हालांकि बुधवार को इस ट्रेलर को डिटिजल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। बॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अपनी आने वाली फिल्म ’72 हुरैन’ को लेकर चल रहे विवाद पर बुधवार को कहा कि, सेंसर बोर्ड ने हमसे ट्रेलर से कुछ दृश्य और शब्द हटाने को कहा है, लेकिन उन्हें उन दृश्यों को फिल्म में रखने पर कोई आपत्ति नहीं है। हम इस पर सवाल उठा रहे हैं। यह फिल्म किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है और यह फिल्म आतंकवाद पर आधारित है।

Read more: तो क्या सीएम शिवराज पर ही निशाना साध गए पीएम मोदी? जानिए क्या है पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान के मायने 

पंडित ने एक वीडियो संदेश में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी से सेंसर बोर्ड से उन लोगों को हटाने की अपील की, जो “हमारी रचनात्मक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीनने” की कोशिश कर रहे हैं। बॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, “हम, ‘72 हूरें’ फिल्म के निर्माता काफी हैरान और परेशान हैं क्योंकि सेंसर बोर्ड ने आज हमें हमारे ट्रेलर के लिए प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया है। ’’

 ⁠

72 हुरें को लेकर विवाद तेज

72 हुरें की रिलीज से पहले, सेंसर बोर्ड ने कई कारणों का हवाला देते हुए इसके ट्रेलर को खारिज कर दिया। हालांकि सीबीएफसी ने पहले फिल्म को मंजूरी और हरी झंडी दे दी थी। ट्रेलर पर रोक लगने के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने कहा है कि वे अब सहायता के लिए उच्च अधिकारियों के पास जाएंगे। वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और सीबीएफसी के उच्च अधिकारियों से पूछताछ करने का अनुरोध करेंगे। 72 हूरें इस बात पर आधारित है कि कैसे युवाओं का ब्रेनवॉश किया जाता है और उन्हें इन आतंकवादी समूहों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसमें पवन मल्होत्रा और अमीर बशीर मुख्य भूमिका में हैं।

Read more: उपसरपंच को घर से उठा ले गए नक्सली, सामाजिक संगठनों ने की सकुशल रिहाई की मांग 

72 हुरें का ट्रेलर रिलीज

Controversy film 72 Hurain: 7 जुलाई को 72 हुरें की रिलीज से पहले, निर्माताओं ने विवादास्पद फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी किया। यह फिल्म अंग्रेजी के साथ-साथ असमिया, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु सहित 10 स्थानीय भाषाओं में रिलीज होने वाली है। 72 हुरैन में पवन मल्होत्रा​हाकिम अली की भूमिका में हैं और आमिर बशीर बिलाल अहमद की भूमिका में हैं।

विवादों में आ चुकी है 72 हूरें जाहिर है फिल्म का कंटेंट जैसा है, उसे देखते हुए यह अपनी पहली झलक के साथ ही विवादों में आ चुकी है। कई नेटिजन्स ने फिल्म की आलोचना की और इसे द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी के बाद इसे एक और प्रॉपगैंडा प्रोजेक्ट बताया। एक नेटिजन ने लिखा, “केरल और कश्मीर के बाद नया प्रॉपगैंडा।” एक और ने लिखा “एक और प्रॉपगैंडा फिल्म…लाख बुरा चाहे तो क्या होगा वही होगा जो मंजूरे खुदा होगा।” वहीं, एक इंटरनेट यूजर ने कहा, “बॉलीवुड लगातार ऐसी फिल्मों के कारण अपना आकर्षण खो रहा है।”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में