कोरोना ने तोड़ दी संगीत जगत की ये मशहूर जोड़ी ! सबको हंसाने वाला यूं रुलाकर चला गया, कलाकारों ने जताया दुख

कोरोना ने तोड़ दी संगीत जगत की ये मशहूर जोड़ी ! सबको हंसाने वाला यूं रुलाकर चला गया, कलाकारों ने जताया दुख

कोरोना ने तोड़ दी संगीत जगत की ये मशहूर जोड़ी ! सबको हंसाने वाला यूं रुलाकर चला गया, कलाकारों ने जताया दुख
Modified Date: December 4, 2022 / 06:11 am IST
Published Date: December 4, 2022 6:11 am IST

नई दिल्ली। शास्त्रीय संगीत जगत की मशहूर जोड़ी टूट गई, बनारस घराने की मशहूर मिश्र बंधू की जोड़ी को कोरोना ने तोड़ दिया। रविवार को राजन मिश्र का निधन हो गया। राजन मिश्र का जाना शास्त्रीय संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी। निधन की खबर सुनते ही दुनियाभर में मौजूद प्रशसंक शोक में डूब गए। प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी कहते हैं कि 40 साल से हम परिचित थे। उनके जैसा गायक आज तक नहीं देखा। राजन मिश्र बनारस की शान थे। गायन में गंभीर थे। लेकिन बात-बात पर हंसा देने वाले थे।

read more:नक्सलियों का उत्पात जारी.. 6 ट्रेक्टर और 1 टैंकर को… 

प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने फेसबुक पर लिखा कि जैसे असाधारण कलाकार, वैसा ही उदार गुरु गरिमामय व्यक्तित्व! ऐसी मुस्कान, ऐसा बड़प्पन, ऐसा बनारसी अपनापन! चार दशकों की स्मृतियों की सुरीली धरोहर को अपने से कैसे अलग करूं। पंडित राजन मिश्र का जाना भारतीय संगीत की अपूरणीय क्षति है। मेरे बड़े भाई आज मुझसे बिछुड़ गए।

 ⁠

शास्त्रीय संगीत गायिका मीता पंडित बताती है कि कोरोना काल से ठीक पहले बनारस में एक कार्यक्रम था। जिसमें मैंने अष्टपदी गाया था। राजन मिश्र जी दर्शकदीर्घा में बैठे थे। कार्यक्रम समाप्त हुआ तो पता चला। मैं हैरान भी हुई और प्रसन्न भी की। उन्होंने गायन को सराहा और आशीर्वाद दिया।

read more: CM शिवराज आज ‘योग से निरोग’ कार्यक्रम के अधिकारियों से करेंगे चर्चा, निजी अस्पताल के डाॅक्टरों से भी करेंगे बात, देखें शेड्यूल

वहीं, सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां ने कहा कि संगीत के क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। अफसोस है कि उनकी मौत वेंटिलेटर नहीं मिलने की वजह से हुई। अस्पताल में यदि वेंटिलेटर होता तो शायद उनको बचा लिया गया होता। हमारी सरकार को अस्पतालों का निरीक्षण करना चाहिए कि आखिर संसाधनों की कमी क्यों है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com