Salman Khan के डर से South के इस एक्टर ने अपनी Film की रिलीज डेट बढ़ा दी , बोले – भाई से टक्कर नहीं ले सकता…

Salman Khan के डर से South के इस एक्टर ने अपनी Film की रिलीज डेट बढ़ा दी , बोले - भाई से टक्कर नहीं ले सकता...

Salman Khan के डर से South के इस एक्टर ने अपनी Film की रिलीज डेट बढ़ा दी , बोले – भाई से टक्कर नहीं ले सकता…
Modified Date: April 18, 2023 / 12:26 pm IST
Published Date: April 18, 2023 12:19 pm IST

मुंबई। तेलुगु स्टार अखिल अक्किनेनी की नई film एजेंट का ट्रेलर आज आने वाला हैं। इस फिल्म का बजट 50 से 65 करोड़ के बीच है। एजेंट अखिल के करियर की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म से एक्टर और उनके फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें है। एजेंट एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होने वाली है। एजेंट का ट्रेलर आज शाम 7 बजे के आस पास आने वाला है। फिल्म में मलयाली सुपरस्टार मोहन लाल भी महत्वपूर्ण रोल में दिखाई देने वाले है। एजेंट एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली हैं ।

यह भी पढ़े :  नामांकन दाखिल करने पहुंचे 3 फीट के प्रत्याशी बने चर्चा का विषय, निकाय चुनाव जीतकर करना चाहते है ये नेक काम 

इस तेलुगु के साथ साथ तमिल, कन्नड़ और मलयाली भाषा में डब करके रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को हिंदी में रिलीज किया जा रहा था लेकिन मेकर्स ने इस आइडिया को ड्रॉप कर दिया है। उनका कहना है कि हमने अपनी फिल्म को हाई बजट के साथ बनाया है। एजेंट के रिलीज होने के just एक पहले सल्लू भाई की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो रही है। हमारी फिल्म कितनी भी अच्छी रहे लेकिन भाईजान के फिल्म के सामने दब जाएगी। इसलिए अब एजेंट का हिंदी वर्जन किसी और डेट में आएगा।

 ⁠

यह भी पढ़े :  सड़क हादसे का शिकार हुए विधायक, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन 


लेखक के बारे में