फैंस को पसंद नहीं आ रही कपिल शर्मा की Zwigato, बजट निकालने में भी रही नाकाम…
फैंस को पसंद नहीं आ रही कपिल शर्मा की Zwigato : Fans are not liking Kapil Sharma's Zwigato, also failed to extract the budget...
मुंबई । कपिल शर्मा की नई फिल्म ज्विगाटो को जनता का उतना प्यार नहीं मिल रहा है। जितना इस मिलना चाहिए। नंदिता दास के निर्देशन में बनी ज्विगाटो को कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पसंद किया गया। लेकिन जब यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे पब्लिक की तरफ से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला।
यह भी पढ़े : Chhindwara news: विदेशियों पर चढ़ा भारतीय रंग.. 21 देशों के 40 सहजयोगीयो ने दी योगधारा की प्रस्तुति
15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने पहले दिन 42 लाख और दूसरे दिन 62 लाख का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर ज्विगाटो ने अपनी शुरुआती दो दिनों में 1 करोड़ 5 लाख का ही कलेक्शन कर पाई। कपिल ने इस फिल्म के जरिए अपने आपको बतौर एक्टर प्रूफ करने का प्रयास किया है लेकिन उन्हें जनता ने पूरे नंबर नहीं दिए।
यह भी पढ़े : IND vs AUS: वनडे इतिहास में भारत की सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया, रोमांचक हुआ फाइनल

Facebook



