फैंस ने बनाए Kaavaalaa गाने पर रील्स, डांस मूव्स देखकर खुद को रोक नहीं पाई तमन्ना…

Tamannaah's latest song Kaavaalaa is breaking the Internet : फैंस ने बनाए Kaavaalaa गाने पर रील्स, डांस मूव्स देखकर खुद को रोक नहीं पाई

फैंस ने बनाए Kaavaalaa गाने पर रील्स, डांस मूव्स देखकर खुद को रोक नहीं पाई तमन्ना…
Modified Date: July 19, 2023 / 04:27 pm IST
Published Date: July 19, 2023 4:27 pm IST

मुंबई । तमन्ना भाटिया का नया गाना Kaavaalaa इंटरनेट में धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया में Kaavaalaa गाने पर ढेर सारे रील बन रहे है। देश के साथ विदेश में भी Kaavaalaa गाने का क्रेज देखने को मिल रहा है। 12 दिन पहले रिलीज हुए इस तमिल सांग को अब तक 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुके है। सोशल मीडिया में रील्स की बाढ़ आ गई है। हर कोई Kaavaalaa पर रील बना रहा है। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया में कई लोगों के रील्स शेयर किया है।

युवा लड़कियों के एक समूह ने भी इस गाने पर काफी बेहतरीन रील बनाए है। जिसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा “कितना बढ़िया।”

एक वृद्ध महिला ने अपने स्टाइल में Kaavaalaa गाने पर डांस किया है। जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस काफी इंप्रेस हुई और महिला का वीडियो शेयर करते हुए the best लिखा।

साउथ एक्ट्रेस सिमरन बग्गा ने भी Kaavaalaa गाने पर डांस किया है। सिमरन ने फ्रेम टू फ्रेम तमन्ना के जैसा डांस किया है। सिमरन का वीडियो शेयर करते हुए तमन्ना ने लिखा This is just brilliant 😍😍😍 love @SimranbaggaOffc #bigfan

आपको बता दें कि यह गाना रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जेलर का है। जेलर में रजनी के आपोजिट तमन्ना नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म में शिव राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज अभिनेता भी अहम भूमिका में दिखाई देने वाले है।


लेखक के बारे में