रिलीज से पहले ‘छेलो शो’ फिल्म के चाइल्ड स्टार का निधन, पिता ने कहा -अधूरा रह गया उसका सपना

chhello Show Child Actor Rahul Koli passes away : बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई थी। गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’(द लास्ट फिल्म शो)

रिलीज से पहले ‘छेलो शो’ फिल्म के चाइल्ड स्टार का निधन, पिता ने कहा -अधूरा रह गया उसका सपना

Child Actor Rahul Koli

Modified Date: December 4, 2022 / 06:23 am IST
Published Date: December 4, 2022 6:23 am IST

मुंबई :  chhello Show Child Actor Rahul Koli passes away : बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई थी। गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’(द लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड स्टार राहुल कोली का 15 साल की उम्र में 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया था। ‘छेलो शो’ फिल्म में राहुल ने अपने दमदार किरदार से छोटी-सी उम्र में ही खास पहचान बना ली थी। कैंसर के चलते छोटी-सी उम्र में ही चाइल्ड एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़े : खुशखबरी… प्रदेश में खुलेंगे चार नए आत्मानंद स्कूल, CM बघेल ने किया बड़ा ऐलान

कैंसर ने ली राहुल की जान

chhello Show Child Actor Rahul Koli passes away : भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर में एंट्री करने वाली गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड एक्टर 15 साल के राहुल कोली थे। राहुल अपनी फिल्म में शानदार काम कर छोटी-सी उम्र में ही खास पहचान बना ली थी। इस छोटी-सी उम्र में अभी तो राहुल में अपने सपने की उड़ान भरनी शुरू की थी, लेकिन ये सपने के उड़ान ऊंचाई में जाने से पहले ही कैंसर की वजह से राहुल ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

 ⁠

यह भी पढ़े : CJI यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की, जानिए कौन हैं VY चंद्रचूड़?

ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं राहुल के पिता

chhello Show  Child Actor Rahul Koli passes away : खबरों के मुताबिक, राहुल के पिता एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। बता दें कि राहुल के परिवार ने सोमवार को अपने पैतृक गांव हापा में प्रेयर मीट रखी थी। राहुल की मौत से उसके पिता टूट गए हैं। अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा कि वो बहुत खुश था और अक्सर मुझसे कहता था कि 14 अक्टूबर को मेरी फिल्म रिलीज होगी जिसके बाद से हमारी जिंदगी बदल जाएगी, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही राहुल का निधन हो गया है और उसका सपना अधूरा रह गया। वहीं राहुल का परिवार उनके निधन से काफी सदमे में है।

यह भी पढ़े : पिंक आउटफिट में शाइनी दोषी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, फोटोज ने इटंरनेट पर मचाया तहलका 

 ‘छेलो शो’ बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटेगरी में शामिल

chhello Show  Child Actor Rahul Koli passes away : इस फिल्म की बात करें तो राहुल की फिल्म एक ऑटोबायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में नौ साल के लड़के का जीवन दिखाया गया है। इस फिल्म में 9 साल के लड़के की ज़िंदगी पूरी तरह बदल जाती हैं, जब वह अपनी लाइफ की पहली पिक्चर थिएटर में देखता है। यह फिल्म ऑस्कर्स 2023 की रेस में शामिल होने वाली हैं। बता दें कि यह देश की पहली फिल्म हैं, जो इस रेस में शामिल होगी। पैन नलिन की यह फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स के बेस्ट फॉरेन की फिल्म कैटेगरी में भी शामिल हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.