शादी के 10 साल बाद मां बनीं’ बालिका वधू’ की ‘गहना’, प्रीमैच्योर बेबी को दिया जन्म…
शादी के 10 साल बाद मां बनीं' बालिका वधू' की 'गहना', प्रीमैच्योर बेबी को दिया जन्म : gehna-of-balika-vadhu-became-a-mother-after
मुंबई । छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस नेहा मर्दा मां बन गई है। शादी के 10 साल बाद एक्ट्रेस ने प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। नेहा मर्दा ने बालिका वधू सीरियल से घर घर पहचान बनाई है। एक्ट्रेस के फैंस और उनके को-स्टार लगातार एक्ट्रेस को शुभकामना दे रहे है।
आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेल नेहा मर्दा ने 2012 में पटना बेस्ड बिजनेसमैन के साथ शादी रचाई थी। नेहा की गिनती टीवी जगत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री के रुप में होती है। नेहा ने कई सीरियल में लीड रोल के साथ साथ सहायक रोल भी निभाए है। डोली अरमानो की बालिका वधू और देवों के देव महादेव में उनके द्वारा निभाए गए किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

Facebook



