सिंगर हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने भेजा वॉइस नोट

Goldie Brar threatens to kill singer Honey Singh

सिंगर हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने भेजा वॉइस नोट
Modified Date: June 21, 2023 / 11:07 pm IST
Published Date: June 21, 2023 10:53 pm IST

नई दिल्लीः सिंगर और रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। हनी सिंह ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। उन्होंने शिकायत में बताया कि उन्हें कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार से धमकी मिली है। साथ ही 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।

Read More : SAFF चैंपियनशिप में भारत का जलवा, पाकिस्तान को 4-0 से हराया… 

दिल्ली पुलिस के अनुसार, हनी सिंह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी से मुलाकात की। रैपर और सिंगर हनी सिंह को कनाडा में बैठे हुए गैंगस्टर गोल्डी बरार ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है, लेकिन उससे पहले धमकी भरा कॉल आया था।

 ⁠

Read More : आसमान से आई आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, 9 मवेशियों की भी गई जान

मैं बुहत डरा हुआ हूं : हनी सिंह

हनी सिंह इस घटना से काफी आहत हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा उनके साथ पहली बार हुआ है। उनके मुताबिक लोगों ने उनको बहुत प्यार दिया है। यह पहली बार है जब किसीन ने उनो धमकी दी है। हनी सिंह ने कहा कि “मैं बुहत डरा हुआ हूं। पूरा परिवार डरा हुआ है। मौत से किसको डर नहीं लगता है। मैं पूरी जिंदगी में सिर्फ मौत से डरा हूं। मैंने पुलिस से डिमांड की है कि सिक्योरिटी मिले, प्रोटेक्शन दें। मुझे विदेशी नंबर से कॉल आया था।”

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।