प्रभास की फिल्म साहो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है…पहले तो हीरोईन को लेकर साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की हसीनाओं की खोज की गई आखिरकार श्रद्धा कपूर ने बाजी मारते हुए साहो पर कब्जा जमा लिया है और वो पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस होंगी जो बाहुबली-2 फेम एक्टर प्रभास के साथ नजर आएंगी…लेकिन अब जो खबर आ रही है उसे सुनकर सबके होश उड़ जाएंगे खबरों की मानें तो प्रभास ने साहो के लिए 30 करोड़ रुपए की डिमांड की है…जी हां सही सुना आपने 30 करोड़ रुपए में साहो करने के लिए तैयार हुए हैं प्रभास…
ये रकम हासिल करने के बाद अब प्रभास भी आमिर शाहरुख और सलमान की कैटेगिरी में शामिल हो गए हैं… वैसे ऐसा नहीं है कि सिर्फ प्रभास की डिमांड हाई है खबरों की मानें तो साहो में काम करने के लिए बॉलीवुड की हसीना श्रद्धा कपूर ने भी भारी भरकम डिमांड की थी….बताया जा रहा है कि पहले श्रद्धा कपूर ने करीब 14 करोड़ रुपए की डिमांड की थी….लेकिन 9 करोड़ रुपए में बात फाइनल की गई है…जी हां सही सुना आपने साहो के लिए हसीना ने करीब 9 करोड़ रुपए वसूले है।
यानि जहां एक तरफ प्रभास 30 करोड़ में फाइनल हुए… तो हसीना ने भी 9 करोड़ की डिमांड की थी…वहीं आपको बतादेंकि प्रभास के साथ काम करने के लिए बॉलीवुड के बिग खान्स तक तैयार हैं तो वहीं प्रभास के साथ काम करने का मौका मिला है एक्टर नील नीतिन मुकेश…जी हां नील साहो में विलन का रोल प्ले कर रहे हैं….जो अपने दमदार रोल से आपके होश उड़ा देंगे…हैद्रराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में सेट लगाया गया है जहां शूटिंग चल रही है वहीं दुबई में भी फिल्म के कई पार्ट की शूटिंग की जाएगी…खास बात ये है कि साहो को शूजित सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं जो बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके हैं…अब देखनाय है कि 30 करोड़ लेकर प्रभास साहो में कौन सा धमाल मचाते हैं क्योंकि बाहुबली-2 देखने के बाद दर्शकों की उम्मीद उनसे कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है।
Daya Bhabhi Will Return In TMKOC : TMKOC के फैंस…
13 hours agoDunki Trailer New Record : रिलीज से पहले ‘डंकी’ और…
14 hours ago