अभिनेता आमिर खान के नए ADVERTISEMENT को लेकर भड़के गृहमंत्री, एक्टर को दी नसीहत, जानें क्या है पूरा मामला
aamir khan new advertisement; Home Minister furious about the new ADVERTISEMENT of actor Aamir Khan, gave advice to the actor, know what is the whole matter
aamir khan new ad
home minister narottam mishra angry on actor aamir khan : भोपाल : अभिनेता आमिर खान के एक निजी बैंक के विज्ञापन पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा आमिर खान को भारतीय रीति रिवाजों को ध्यान में रख कर विज्ञापन करने चाहिए। हाल ही में आमिर खान और कियारा आडवानी के एक निजी बैंक के विज्ञापन पर विवाद शुरू हो गया है। इसे हिंदु भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए हिंदु संगठनों ने विरोध किया है। इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारतीय परंपराओं और रीति रिवाजों को ध्यान में रखकर आमिर खान आगे विज्ञापन करें, उन्होंने कहा कि निजी बैंक का आमिर खान का विज्ञापन उन्होंने भी देखा है, जो ठीक नहीं है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े: Karwa Chauth 2022: कल मनाया जाएगा करवा चौथ, ऐसे करें पूजा, जीवनभर बनी रहेगी खुशहाली
आमिर और कियारा के बैंक के विज्ञापन को लेकर विवाद हुआ शुरू
home minister narottam mishra angry on actor aamir khan : इसके आगे मिश्रा ने कहा कि लगातार आमिर खान के बारे में इस तरह का भारतीय परंपरा और रीति रिवजों को लेकर विज्ञापन आ रहे हैं। मैं इसे ठीक नहीं मानता हूं..मिश्रा ने कहा कि तोड़ मरोड़ कर अभिनय करने से धर्म विशेष की भावना आहत होती है। किसी भी धर्म की भावना को आहत करने की इजाजत आमिर खान को नहीं है। गौरतलब है कि निजी बैंक के विज्ञापन में आमिर खान दूल्हा और कियारा आडवाणी दुल्हन बनी है। इसमें दुल्हन दुल्हें को शादी कर अपने घर ले जाती है..जोकि सामाजिक प्रथा के विरुद्ध माना जाता है..इस विज्ञापन में आमिर दुल्हन बनी कियारा से कहते है कि पहली बार हुआ है कि विदाई हो गई और दुल्हन रोई नहीं। इस पर दुल्हन कहती है कि रोए तो तुम भी नहीं..घर पहुंचने पर दुल्हन की मां दोनों की आरती उतारती है…फिर आमिर कियारा से पूछते है कि पहला कदम कौन रखेंगा। इस पर कियारा कहती है कि इस घर में नया कौन है..इसके बाद आमिर घर में प्रवेश करते हुए कहते है कि सदियों से जो प्रथा चलती आई है, वही चलती रहती है…ऐसा क्यों?

Facebook



