सोनू निगम का गाना अच्छे बच्चे रोते नहीं दिला देगा बचपन की याद  | Hope Aur Hum movie:

सोनू निगम का गाना अच्छे बच्चे रोते नहीं दिला देगा बचपन की याद 

सोनू निगम का गाना अच्छे बच्चे रोते नहीं दिला देगा बचपन की याद 

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 07:01 PM IST, Published Date : December 3, 2022/7:01 pm IST

बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल और पारंगत गायक सोनू निगम की जादुई आवाज़, नसीरुद्दीन शाह और सोनाली कुलकर्णी की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म होप और हम के एक गीत में सुनाई देगी। काफी लंबे अरसे के बाद, सोनू ने “अच्छे बच्चे रोते नहीं” की धुन पर अपनी आवाज दी है, जिसे फिल्म के लगभग सभी मुख्य किरदारों पर फिल्माया गया है। सौरभ दीक्षित के लिखे इस गीत को रूपर्ट फर्नांडीस ने कंपोज किया है।

 

 

हमेशा की तरह, सोनू ने “अच्छे बच्चे रोते नहीं” में अपनी मधुर आवाज दी है, जो फिल्म के लीड चाइल्ड कैरेक्टर के नजरिए से जीवन के संघर्ष और असफलता पर आधारित है। आदमी को अपने जीवन में उम्मीदों का दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए और जिंदगी को निराशा के बिना जीना चाहिए। इस गीत के बोल बिल्कुल सटीक हैं, जो बड़ी आसानी से दिल को छू लेते हैं। सोनू ने इस गीत पर काफी मेहनत की है, जिसे सुनने के बाद किसी भी व्यक्ति के दिलो-दिमाग में बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं।

 वेब डेस्क IBC24