पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस में ढेर हुई IB71, द केरल स्टोरी खा गई विद्युत जामवाल का स्टारडम

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस में ढेर हुई IB71 : IB71 piled up at the box office on the very first day, The Kerala Story ate Vidyut Jammwal

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस में ढेर हुई IB71, द केरल स्टोरी खा गई विद्युत जामवाल का स्टारडम
Modified Date: May 13, 2023 / 04:05 pm IST
Published Date: May 13, 2023 4:05 pm IST

मुंबई । विद्युत जामवाल की नई फिल्म IB71 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। IB71 को उम्मीद के मुताबिक ना तो शो मिल और ना ही ऑडियंस। जिसके कारण फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन काफी कम आए है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श कि माने तो IB71 ने अपने पहले दिन इंडिया से 1 करोड़ 67 लाख का नेट कलेक्शन किया है। विद्युत कि इस फिल्म को द केरल स्टोरी से कड़ी टक्कर मिल रही है। एक हफ्ते पहले रिलीज हुई द केरल स्टोरी का क्रेज हालिया रिलीज हुई IB71 से कहीं ज्यादा है। IB71 को छत्रपति फिल्म से भी कड़ी टक्कर मिल रही है।

यह भी पढ़े :  छात्राओं को कमरे में बुलाकर प्राचार्य करता था अश्लील हरकतें, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

इन दोनों फिल्मों के बीच एक अच्छी खासी स्पाई थ्रिलर फिल्म स्ट्रगल कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विद्युत जामवाल कि फिल्म हिट का टैग ले पाती है या नहीं। बाकि इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस कि ओर से सकारात्मक रिव्यू मिल रहे है। शनिवार और रविवार को यह फिल्म पहले दिन के मुकाबले ज्यादा कलेक्शन कर सकती है।

 ⁠

यह भी पढ़े :    ‘द केरल स्टोरी’ ने की ताबड़तोड़ कमाई, तोड़ दिया अजय और अक्षय की फिल्मों का रिकॉर्ड… 


लेखक के बारे में