क्रेज हो तो ऐसा…. पठान फिल्म के लिए खुले बंद पड़े थियेटर

क्रेज हो तो ऐसा.... पठान फिल्म के लिए खुले बंद पड़े थियेटर : If there is craze, theaters open and close for Pathan film

क्रेज हो तो ऐसा…. पठान फिल्म के लिए खुले बंद पड़े थियेटर
Modified Date: January 24, 2023 / 06:33 pm IST
Published Date: January 24, 2023 6:33 pm IST

मुंबई । शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान हर दिन रिकॉर्ड के झंडे गाड़ रही है। किंग खान की फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी अलग लेवल पर है। इसी की नतीजा है कि डिस्ट्रीब्यूटर पठान मूवी को ज्यादा से ज्यादा शो दे रहे है। PVR, INOX और Cinepolis ने पठान को रिकॉर्ड तोड़ शोज दिए है।

read more: बॉयफ्रेंड ने महीनों छिपाए रखा इस अंग से जुड़ा सीक्रेट, पता चलने पर लड़की के उड़े होश 

पठान फिल्म के प्रति फैंस की ऐसे दीवानगी को देखते हुए कई बंद थियेटर खोले जा रहे है। ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कहा- ‘पठान से फिर खुलने जा रहे ये सिल्वर स्क्रीन्स… टेरेफिक एडवांस बुकिंग के साथ ही पठान फिल्म से 25 सिंगल स्क्रीन थियेटर्स फिर से खुलने जा रहे हैं। ये 25 सिंगल स्क्रीन्स बंद कर दिए गए थे जिन्हें पठान फिल्म की रिलीज के साथ रिस्टोर किया गया है।’

 ⁠

read more:  Gold Price Today: सोना खरीदना अब बस की बात नहीं! ताबड़तोड़ बढ़ गए सोने के दाम..देंखे आज का भाव 


लेखक के बारे में