Janhvi Kapoor Birthday: जाह्नवी कपूर को डॉक्टर बनाना चाहती थी श्रीदेवी, मां को मनाने के लिए जाह्नवी ने ली थी पिता की मदद
Janhvi Kapoor Birthday: जाह्नवी कपूर को डॉक्टर बनाना चाहती थी श्रीदेवी, मां को मनाने के लिए जाह्नवी ने ली थी पिता की मदद
Janhvi Kapoor Birthday
Janhvi Kapoor Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जाह्नवी कपूर बॉलीवुड का जाना माना नाम बन चुकी है। जाह्नवी ने अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती के दम पर दुनियाभर के दर्शकों को दीवाना बना दिया है। जाह्नवी का जन्म 6 मार्च 1997 को दिवंगत फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी और फिल्मकार बोनी कपूर के घर हुआ था। आज एक्ट्रेस अपना 27वां जनमदिन मनाने जा रही है। जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के बेहद करीब थी। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म धड़क से की थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से फैंस को दिवाना बना दिया।
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार श्री देवी अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती थी। हालांकि जाह्नवी ने अपनी मां को मनाने के लिए पिता बोनी कपूर की मदद ली और इस तरह उन्हें बॉलीवुड में एंट्री के लिए श्रीदेवी की रजामंदी मिल पाई। इसके बाद शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस ने लॉस एंजेलिस में ‘द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूड’ से थिएटर एक्टिंग का कोर्स किया। इसके बाद जाह्नवी ने फिल्म संस्थान से भी एक्टिंग का कोर्स किया है। फिर साल 2018 में आई फिल्म धड़क के साथ एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।
Janhvi Kapoor Birthday: जान्हवी कपूर एक लग्जरी लाइफ की मालिकन है। वो कई सारे विज्ञापन में भी नजर आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जान्हवी कपूर की नेटवर्थ करीब 82 करोड़ रुपये है। वह फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी काफी पैसा कमाती हैं। इसके अलावा वह स्टेज परफॉर्मेंसेस और मॉडलिंग से भी मोटी कमाई करती हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



