Jawan Trailer: धांसू ट्रेलर के बावजूद उड़ सकते हैं शाहरुख के तोते, ‘जवान’ में वो सब है जो एक फ्लॉप फिल्म में होना चाहिए…
Shahrukh Khan's film 'Jawaan' may flop शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर बिजी चल रहे हैं।
Shahrukh Khan's film 'Jawaan' may flop
Shahrukh Khan’s film ‘Jawaan’ may flop : शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर बिजी चल रहे हैं। जिसे लेकर अनुमान है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर आजतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। ऐसे में हम आपके लिए फिल्मी फ्राइडे सीरीज में आपके लिए लाए हैं शाहरुख खान की वो दिलचस्प फिल्म का किस्सा जब किंग खान ने ट्रिपल रोल निभाया था।
7 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी के मौके पर एटली के निर्देशन में बनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक बार फिर किंग खान शाहरुख खान डबल रोल में नजर आने वाले हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक मौका ऐसा भी था जब उन्होंने तीन-तीन रोल एक ही फिल्म में निभाए थे। चलिए फिल्मी फ्राइडे सीरीज में आपको ‘जवान’ एक्टर शाहरुख खान के उस फिल्म के किस्से से आपको रूबरू करवाते हैं।
इन कारणों से फिल्म हो सकती है फ्लॉप
शाहरुख खान के करियर में केवल एक ही फिल्म ऐसी है जब उन्होंने ट्रिपल रोल में काम किया था। ये फिल्म थी ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’। शाहरुख खान के अपोजिट इस फिल्म में सोनाली बेंद्रे नजर आई थीं जो कि साल 1996 में रिलीज हुई थी।
26 जनवरी 1996 में रिलीज हुई ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’ में शाहरुख खान ने ट्रिपल रोल प्ले किया था। ये सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन सच है। उन्होंने बिजनेसमैन ‘गोपाल मयूर’ के साथ उनके बेटों ‘हरि’ और ‘विक्रम’ का रोल निभाया था।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’ फ्लॉप फिल्म रही थी। साढ़े तीन करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31 लाख रुपये के साथ ओपनिंग की थी तो और वीकेंड तक आते आते इसकी कमाई 1 करोड़ रुपये हो गई थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’ ने 3.78 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।
क्या इतिहास रचेगा ‘जवान’
Shahrukh Khan’s film ‘Jawaan’ may flop : शाहरुख खान की Jawan को लेकर तरह तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है। रिलीज से 7 दिन पहले मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग की खिड़की भी खोल दी है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ‘जवान’ पहले दिन 70-80 करोड़ रुपये कमा सकती हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का तो ये भी दावा है कि ‘जवान’ वर्ल्ड वाइड पहले ही दिन 100 करोड़ के पार चली जाएगी। खैर शाहरुख इतिहास रच पाएंगे या नहीं? ये तो समय ही बताएगा।

Facebook



