76 साल के स्टार जितेंद्र ने अपने जन्मदिन में किया जमकर डांस

76 साल के स्टार जितेंद्र ने अपने जन्मदिन में किया जमकर डांस

76 साल के स्टार जितेंद्र ने अपने जन्मदिन में किया जमकर डांस
Modified Date: December 4, 2022 / 03:17 pm IST
Published Date: December 4, 2022 3:17 pm IST

बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार जितेंद्र आज अपना 76 वां जन्मदिन मना रहे हैं. और इस जन्मदिन को खास बनाने के लिए उन्होंने आज अपने घर पर एक खास पार्टी का आयोजन किया जिसमे उन्होंने जमकर पुराने ज़माने के गीत बार बार ये दिन आये पर  अपने दोस्तों के साथ डांस किया। 

 

सदाबहार सितारे का जन्म 7 अप्रैल 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनका वास्तविक नाम रवि कपूर है. बॉलीवुड में अपनी खास डांसिग स्टाइल के लिए फेमस जितेंद्र ऐसे स्टार रहे हैं, जिनकी फिल्में हिट होने को लिए ही रिलीज होती हैं. जितेंद्र बतौर हीरो अब तक 200 से ज्यादा फ़िल्में कर चुके हैं.

 ये भी पढ़े –अभिनेत्री ने सरेराह उतारे कपड़े

 

जितेंद्र ने अपने करियर में जीने की राह, मेरे हुजूर, फर्ज, हमजोली, कारवां, धरमवीर, परिचय, खुशबू, तोहफा और हिम्मतवाला जैसी कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं.

जितेंद्र की अधिकतर फिल्में श्रीदेवी और जया पर्दा के साथ में होती थी. अपने फिल्मी करियर में जितेंद्र ने लगभग हर तरह का किरदार निभाया, जितेंद्र ने अपनी जवानी के दिनों में ऐसे किरदार निभाए, जैसे शायद ही कोई युवा अभिनेता निभाने को तैयार होता हो.

web team IBC24


लेखक के बारे में