पंचायत सचिव के बाद जादूगर बने जितेंद्र कुमार, जावेद जाफरी से बोले – बहुत हुआ अब बस..
Jitendra Kumar became a magician after Panchayat Secretary, said to Javed Jaffrey - Enough has happened now..
मुंबई । कोटा फैक्टरी और पंचायत सीरीज से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले जीतू भैया इस बार जादूगर बनने वाले है। उनके साथ धमाल वाले जावेद जाफरी भी दिखाई दे रहे है। दोनों स्टार्स की अपकमिंग सीरीज जादूगर का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। जिसमें जीतू भैया और जावेद गुरु शिष्य की भूमिका में दिखाई दे रहे है। जावेद जाफरी जादूगर सीरीज में एक फुटबाल कोच की भूमिका में नजर आ रहे है। वहीं जीतू भैया उनके सबसे कमजोर स्टूडेंट का रोल प्ले कर रहे है।
यह भी पढ़े : अच्छी खबर: अब राशन लेने के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन, सरकार शुरु करने जा रही है ये योजना
जादूगर के ट्रेलर को नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल में रिलीज किया गया है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। ट्रेलर में हमें जीतू भैया एक ऐसे युवा का किरदार निभाते दिख रहे है, जो प्यार और जादू के बीच खोया हुआ है। उसके गुरु उसे एक अच्छा फुटबालर बनाने की सोचते है लेकिन वो ध्यान नहीं दे रहा है। इसी बीच ट्रेलर में हीरोईन की एंट्री होती है। जिसे देखकर जीतू के होश उड़ जाते है। करीब 3 मिनट के ट्रेलर में वो सबकुछ दिखाई दे रहा है, जो एक एंटरटेनिंग सीरीज में होनी चाहिए।

Facebook



