फिल्म कलंक का पहला गीत ‘घर मोर परदेसिया’ रिलीज, दिखी आलिया और माधुरी की बेहतर जुगलबंदी

फिल्म कलंक का पहला गीत 'घर मोर परदेसिया' रिलीज, दिखी आलिया और माधुरी की बेहतर जुगलबंदी

फिल्म कलंक का पहला गीत ‘घर मोर परदेसिया’ रिलीज, दिखी आलिया और माधुरी की बेहतर जुगलबंदी
Modified Date: December 4, 2022 / 02:38 am IST
Published Date: December 4, 2022 2:38 am IST

मुंबई। फिल्म कलंक का पहला गाना घर मोरे परदेसिया रिलीज हो गया है। जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांश मिल रहा है। बता दें कि बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म कलंक का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।ऐसे में दर्शक फिल्म की हर झलक पाने के लिए आतुर दिख रहे हैं।

बता दे की इस गाने में आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित की बेहतर जुगलबंदी देखी जा रही है। फिल्म के भव्य सेट और अभिनेत्रियों के रॉयल लुक ने इस गीत को कुछ ही घंटो में अच्छी हिट दिलवा दी है।

 ⁠

आपको बता दें की यह मल्टी स्टार फिल्म है लेकिन अब तक फिल्म की पूरी कहानी से पर्दा नहीं उठा है। आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित के साथ इस सॉन्ग में वरुण धवन भी दिख रहे हैं। इस गाने को देखकर फिल्म के लिए उत्सुकता और भी बढ़ गई है।इस गाने को श्रेया घोषाल और वैशाली ने गाया है। दोनों की मीठी आवाज इस गीत को और सुमधुर बना दी है।


लेखक के बारे में