35 साल बाद मणिरत्नम के साथ काम करने जा रहे ये दिग्गज अभिनेता, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
Kamal Haasan to work with Mani Ratnam: कमल हासन 35 साल बाद मणिरत्नम के साथ काम करेंगे, Kamal Haasan to work with Mani Ratnam after 35 years
Kamal Haasan to work with Mani Ratnam
मुंबई। Kamal Haasan to work with Mani Ratnam: सुपरस्टार कमल हासन ने रविवार को कहा कि वह अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्म निर्माता मणिरत्नम के साथ काम करेंगे। इसके पहले वर्ष 1987 में दोनों ने एक्शन ड्रामा फिल्म ‘नायकन’ में साथ-साथ काम किया था, लेकिन 35 साल बाद दोनों फिर से एक साथ काम करेंगे।
मां के पैसे चुरा कर खरीदती थी ड्रग्स, हाथ लगी ऐसी चीज कि अब हर महीने कमा रही डेढ़ करोड़ रुपये
Kamal Haasan to work with Mani Ratnam: हाल ही में फिल्म ‘विक्रम’ में अभिनय करने वाले हासन ने अपने 68वें जन्मदिन से एक दिन पहले यह खबर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये दी। उदयनिधि स्टालिन की रेड जाइंट मूवीज, कमल हासन की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मणिरत्नम की मद्रास टॉकीज द्वारा संयुक्त रूप से इस फिल्म को बनाया जाएगा।
Kamal Haasan to work with Mani Ratnam: फिल्म के लिए संगीत एआर रहमान तैयार करेंगे। हासन फिलहाल फिल्म ‘इंडियन 2’ पर काम कर रहे हैं जिसका निर्देशन शंकर कर रहे हैं। नयी फिल्म के वर्ष 2024 में रिलीज होने की संभावना है।

Facebook



