Kantara Chapter 1: कांतारा के प्रमोशन पर ब्रेक! ऐसा क्या हुआ कि मेकर्स ने रोक दिया सब कुछ? वजह है हैरान करने वाली..
कांतारा: चैप्टर 1 का चेन्नई इवेंट रद्द कर दिया गया है। करूर भगदड़ हादसे के बाद लिया गया यह फैसला। मंगलवार को होने वाले फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 के इवेंट को मेकर्स ने रद्द कर दिया गया है।
Image Source: Kantara Chapter 1/ 123telugu.com
- फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' का चेन्नई प्रमोशनल इवेंट रद्द।
- तमिलनाडु हादसे की संवेदना में फैसला लिया गया।
- होम्बले फिल्म्स ने बयान जारी कर कहा "यह समय जश्न का नहीं, संवेदना का है"।
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ इन दिनों पूरे देश में जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म का प्रमोशन बहुत जोरो शोरो से चल रहा था, लेकिन अब इस बीच एक गंभीर मोड़ आ गया है। चेन्नई में 1 अक्टूबर को होने वाला फिल्म ‘कांतारा” खास प्रमोशनल इवेंट मेकर्स ने अचानक कैंसिल कर दिया है, आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के प्रमोशनल टूर का चेन्नई इवेंट, जो कि 1 अक्टूबर को होने वाला था, अब रद्द कर दिया गया है। इस बड़े फैसले के पीछे वजह है तमिलनाडु के करूर जिले में हाल ही में हुआ एक बेहद दर्दनाक हादसा है, जिसने पूरे राज्य को शोक में डुबो दिया है। दरअसल, 27 सितंबर को करूर में तमिलग वेत्रि कझगम (TVK) की एक रैली के दौरान मची भीषण भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में कई मासूम बच्चों और महिलाओं की भी जान चली गई थी।
मेकर्स का बयान
होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि, ”ये वक्त सेलिब्रेशन का नहीं, संवेदना का है। चेन्नई इवेंट को फिलहाल के लिए स्थगित किया गया है। हमारी दुआएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने करीबी खोए हैं। हम तमिलनाडु के दर्शकों से जल्द मिलेंगे एक सही वक्त पर।” इस फैसले से भले फैंस को थोड़ी निराशा हुई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने मेकर्स के इस संवेदनशील कदम की जमकर तारीफ की है। लोग कह रहे हैं, “ऐसे वक्त में साथ खड़े रहना ही असली इंसानियत है।”
View this post on Instagram
करूर रैली में क्या हुआ था?
तमिलनाडु के करूर जिले में 27 सितंबर की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। तमिलग वेत्रि कझगम (TVK) की एक राजनीतिक रैली के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई। मृतकों में 18 महिलाएं, 13 पुरुष और 10 मासूम बच्चे (5 लड़कियां और 5 लड़के) शामिल थे। इस घटना के बाद TVK प्रमुख विजय ने पत्तिनपक्कम स्थित अपने पेंटहाउस से वरिष्ठ नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को ₹20 लाख और घायलों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
सरकार और TVK की मदद
करूर हादसे के बाद TVK प्रमुख विजय ने मृतकों के परिवारों को ₹20 लाख और घायलों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी अपने स्तर पर मृतकों के परिवारों को ₹10 लाख और घायलों को ₹1 लाख देने की घोषणा की। ये हादसा ना सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा झटका रहा है।
अब भी कांतारा को लेकर है जबरदस्त क्रेज
Kantara Chapter 1: ‘कांतारा’ की पहली फिल्म ने भारतीय सिनेमा में कल्ट-क्लासिक का दर्जा हासिल किया था। इसकी अनोखी कहानी, फोक टच और ऋषभ शेट्टी का परफॉर्मेंस दर्शकों के दिल में उतर गया। अब ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को लेकर उम्मीदें और भी ज्यादा हैं।
चेन्नई इवेंट भले टल गया हो, लेकिन फैंस का उत्साह अब भी वैसा ही बना हुआ है। मेकर्स ने यह भी साफ कर दिया है कि फिल्म का प्रमोशन रुका नहीं है, बस सही समय का इंतजार है।
इन्हे भी पढ़ें- ‘They Call Him OG’ Review: पहले ही दिन फिल्म को मिले मिक्स्ड रिएक्शन, जानिए कैसी है पवन कल्याण की ‘ओजी’? फैंस बोले..

Facebook



