‘They Call Him OG’ Review: पहले ही दिन फिल्म को मिले मिक्स्ड रिएक्शन, जानिए कैसी है पवन कल्याण की ‘ओजी’? फैंस बोले..
लम्बे इंतज़ार के बाद आज पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ को आज सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया, इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आज फिल्म का फर्स्ट शो देखने के लिए फैंस की लम्बी कतारें देखी जा रही है, साउथ के सिनेमाघरों में तो बहुत बड़ी भीड़ उमड़ रही है, जिन्होंने फिल्म को देख लिया है अब उनके सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी सामने आने चालू हो गए हैं।
Image Source: Screengrab/ Youtube/ DVV Entertainment
- फैंस ने पवन कल्याण को "रियल OG" कहा और उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा।
- दर्शकों ने फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर को खास तौर पर हाईलाइट किया और इसे फिल्म की जान बताया।
- साउथ इंडिया के थिएटर्स में भारी भीड़ देखी गई, और कुछ फैंस ने इसे ₹1000 करोड़ क्लब में पहुँचने वाली फिल्म तक बताया।
‘They Call Him OG’ Review: लम्बे इंतज़ार के बाद आज पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ को आज सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया, इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आज फिल्म का फर्स्ट शो देखने के लिए फैंस की लम्बी कतारें देखी जा रही है, साउथ के सिनेमाघरों में तो बहुत बड़ी भीड़ उमड़ रही है, जिन्होंने फिल्म को देख लिया है अब उनके सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी सामने आने चालू हो गए हैं। जानिए ‘ओजी’ देखने के बाद ‘एक्स’ पर लोगों ने क्या रिव्यु दिए।
पवन कल्याण के फैंस हुए खुश
फिल्म देखने के बाद ज्यादातर फैंस पवन कल्याण की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें रियल ओजी बता रहे हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में देर रात फिल्म का प्रीमियर हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। और अब फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलना चालू हो गया है। एक यूजर ने एक्स पर फिल्म देखने के बाद पवन कल्याण की तारीफ की। साथ ही निर्देशक सुजीत की भी सराहना करते हुए फिल्म को 2.3 स्टार दिया।
बैकग्राउंड म्यूजिक ने लूटी तारीफें
फिल्म ‘ओजी’ को लेकर सोशल मीडिया पर ऑडियंस का रिएक्शन सामने आ रहा है। एक दर्शक ने खासतौर पर फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की तारीफ की और इसे पवन कल्याण की एकदम खास फिल्म बताया, जो पूरी तरह से उन्हीं के कंधों पर टिकी हुई है। इस फैन ने इसे एक मास एंटरटेनर करार दिया।
Congrats #PawanKalyan Sir💐❤️🔥#TheyCallHimOG #OGMovie
Our Review: 3.25/5 ⭐
– Fab Climax Winner🥵As We Said Before
🏆 If OG HIT →Our Agency RISES
🥺 If OG FLOPPED→LOSS & Maybe SHUT DOWNThe Risk Was High,The Hope Was Strong🔥#OG Turned BLAST💥
I’m SAFE & SUCCESS LOCKED🥳 pic.twitter.com/G6RqVhFEEI— BNM (@BrandNetMedia) September 24, 2025
पहले हाफ ने जीता दिल
एक अन्य यूजर ने फिल्म के पहले हाफ की काफी सराहना की और इसे 5 में से 4 स्टार देते हुए कहा कि ‘ओजी’ पूरी तरह एक कमर्शियल एंटरटेनर है।
In One Word
A-R-A-C-H-A-K-A-M Anthe 🔥🔥🔥
One Man Show OG @PawanKalyan 🐅
Special Thanks To Fanboy @Sujeethsign 🙏🙏@MusicThaman 🔥🔥@priyankaamohan 😍😍@sriyareddy 👌👌@iam_arjundas 👏👏#TheyCallHimOgReview #BlockbusterOG #TheyCallHimOg #PawanKalyan #OGonSept25 pic.twitter.com/qSjOEc0DCp
— バイキング 🐉⛩️⚔️ (@raraju_pspk) September 24, 2025
फिल्म करेगी ₹1000 करोड़ का कारोबार?
एक एक्साइटेड फैन ने इसे “ऑल टाइम रिकॉर्ड ब्रेकर” कहा और फ्यूचर प्रिडिक्शन की कि फिल्म ₹1000 करोड़ तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है।
कुछ दर्शकों को नहीं आई पसंद
एक यूजर ने फिल्म को बेहद निराशाजनक बताया और इसके कंटेंट की आलोचना भी की। इससे जाहिर होता है कि फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिल रही हैं।
#OG Meh. 🤕
What an epic disappointment. #TheyCallHimOG 👎— 𝙶𝚘𝚟𝚒 (@alone_govi) September 25, 2025
इमरान की पहली तेलुगु फिल्म
सुजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पवन कल्याण, प्रियंका मोहन, और इमरान हाशमी लीड एक्टर्स में शामिल हैं। खास बात है कि ये इमरान हाशमी की पहली तेलुगु फिल्म है।
Congrats #PawanKalyan Sir💐❤️🔥#TheyCallHimOG #OGMovie
Our Review: 3.25/5 ⭐
– Fab Climax Winner🥵As We Said Before
🏆 If OG HIT →Our Agency RISES
🥺 If OG FLOPPED→LOSS & Maybe SHUT DOWNThe Risk Was High,The Hope Was Strong🔥#OG Turned BLAST💥
I’m SAFE & SUCCESS LOCKED🥳 pic.twitter.com/G6RqVhFEEI— BNM (@BrandNetMedia) September 24, 2025
कहानी
कहानी की बात करें तो ये फिल्म ओजस गंभीरा (पवन कल्याण) नामक एक गैंगस्टर की कहानी है, जो दस साल तक गायब रहने के बाद मुंबई वापस लौटता है, और अपने दुश्मन ओमी भाऊ (इमरान हाशमी) से बदला लेने की कोशिश करता है।
इन्हे भी पढ़ें-

Facebook



