Kis Kisko Pyaar Karoon 2: बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार है कपिल शर्मा, किस किसको प्यार करूं-2 में आएंगे नजर
Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा अपनी डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के सीक्वल में नजर आएंगे। कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म
Kapil Sharma Cafe Firing Case/ Photo Credit: @kapilsharma
मुंबई : Kis Kisko Pyaar Karoon 2: प्रसिद्ध कॉमेडियन, एंकर और अभिनेता कपिल शर्मा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। कपिल शर्मा अपनी डेब्यू फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ के सीक्वल में नजर आएंगे। कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ 2015 में रिलीज हुई थी और अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित थी।
Kis Kisko Pyaar Karoon 2: मूल फिल्म ने भारत में 43 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी। इस कॉमेडी फिल्म की कहानी चार फीमेल लीड्स के साथ एक मजेदार रोमांटिक सफर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो क्लासिक डेविड धवन शैली की फिल्मों को श्रद्धांजलि थी। कपिल के फैन्स के लिए यह खबर बेहद खास है, जो उनके बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे थे।
View this post on Instagram

Facebook



