Khatron Ke Khiladi 14 Promo: खतरों के खिलाड़ी 14 का धमाकेदार प्रोमो आया सामने, 27 जुलाई से ऑन एयर होगा शो
Khatron Ke Khiladi 14 Promo: खतरों के खिलाड़ी के सीजन 14 का धमाकेदार प्रोमो लॉन्च हो गया है। Colors चैनल ने खतरों के खिलाड़ी 14 का प्रोमो शेयर
Khatron Ke Khiladi 14 Promo
मुंबई : Khatron Ke Khiladi 14 Promo: खतरों के खिलाड़ी के सीजन 14 का धमाकेदार प्रोमो लॉन्च हो गया है। Colors चैनल ने खतरों के खिलाड़ी 14 का प्रोमो शेयर करते हुए दर्शकों को रोमांच से भर दिया है। इस बार रोहित शेट्टी एक बार फिर से ‘खतरों के खिलाड़ी’ के मैदान में उतरने वाले हैं, और इस बार वो लेकर आ रहे हैं “खतरों के खेलों में बिल्कुल नई डर की कहानियां।” प्रोमो में, रोहित शेट्टी को दमदार अंदाज में देखा जा सकता है। खतरों के खिलाड़ी 14 में कौन-कौन से सेलिब्रिटीज हिस्सा लेंगे, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन प्रोमो से साफ है कि इस बार का सीज़न पहले से भी ज्यादा रोमांचक और खतरनाक होने वाला है।
Khatron Ke Khiladi 14 Promo: Colors ने दर्शकों को सोशल मीडिया पर भी उत्साहित कर दिया है। चैनल ने X पर लिखा, “खतरों के इन खेलों में बिल्कुल नई डर की कहानियां लिखने आ रहे हैं।” Khatron Ke Khiladi 14 का प्रसारण 27 जुलाई से शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सिर्फ Colors और JioCinema पर होगा।
View this post on Instagram

Facebook



