Khichdi 2 Teaser Out: हंसी ठिठोली का केन्द्र माना जाने वाला टेलीविजन का मशहूर नाटक खिचड़ी दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया। आडियंस के बीच अच्छा खासा क्रेज देख इस टीवी सीरियल पर फिल्म खिचड़ी बनाई गई। जिसे 2010 में रिलीज किया था।इस फिल्म ने फैंसो में उतना ही नाम कमाया जितना कि सीरियल की भूमिका में कमाया था। फैंसो से मिली सराहना ने फिल्म मेकर्स को एक बार फिर सेकेंड पार्ट बनाने पर मजबूर कर दिया था । जिस कारण फिल्म खिचड़ी 13 साल बाद एक बार फिर से एंट्री लेने को तैयार है।

Khichdi 2 Teaser Out:जी हां फैंसो के लंबे समय का इंतजार खत्म करने के लिए फिल्म खिचड़ी2 अब एक बार फिर से सिनेमाघर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए तैयार है। हमेशा की तरह प्रफुल की हंसा लौट रही है, एक लम्बे समय के बाद। जिसका टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। जिसकी जानकारी आतिश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इस दिवाली, हंसी का धमाका सिनेमाघरों में। पारेख परिवार का यह नया रुप लोगों को हंसी से लोट-पोट कर देगा। जोकि दिवाली पर सिनेमाघरों में धमाका मचाएगी। इस फिल्म में पिछली फिल्म के कलाकार सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक और जमनादास मजेठिया होंगे। साथ ही कुछ नये ओर बड़े कलाकार जैसे- कीर्ति कुल्हारी, फराह खान कुंदर, अनंत विधात, प्रतीक गांधी, परेश गनात्रा, किकू शारदा और फ्लोरा सैनी भी नजर आएंगे। इस फैमिली ड्रामा फिल्म का टीज़र अभी रिलीज हुआ है। इस टीजर में पारेख परिवार की अजीबो-गरीब तरकीबों की झलक देखने को मिलेगी, जहां परिवार को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। और इसके लिए उन्हें एक टास्क पूरा करना होगा। हंसा के रूप में नजर आने वाली सुप्रिया पाठक कहती हैं कि मिशन पर ‘काम’ करना है।