किच्चा सुदीप ने बॉक्स ऑफिस पर लाया तूफान, पहले दिन की इतने करोड़ की धाकड़ की कमाई…
Kicha Sudeep brought storm at the box office, earning so many crores on the first day : किच्चा सुदीप ने बॉक्स ऑफिस पर लाया तूफान
मुंबई । किच्चा सुदीप की विक्रांत रोना बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। विक्रांत रोना को एक साथ पांच भाषाओं में रिलीज किया गया। फिल्म को क्रिटिक और फैंस की तरफ से काफी सकारात्मक रिव्यू मिल रहे हैं।
विक्रात रोना ने अपने पहले दिन दुनियाभर से 26 करोड़ की कमाई की हैं। अकेले किच्चा सुदीप की इस फिल्म ने कनार्टक में 17 करोड़ की कमाई की। तमिलनाडु और केरल में सुदीप का सिक्का नहीं चला। वहीं तेलुगु और हिंदी में एक एक करोड़ की कमाई की हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में 110 से 130 करोड़ के बीच की कमाई कर सकती हैं। अगर विक्रांत रोना का वर्ड ऑफ माउथ पॉ़जेटिव रहा तो किच्चा की ये फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की भी कमाई कर सकती हैं।

Facebook



