किच्चा सुदीप ने बॉक्स ऑफिस में लाया तूफान, दूसरे दिन विक्रांत रोना की धाकड़ कमाई…
Kichcha Sudeep brought storm to the box office, Vikrant Rona earned a bang on the second day ...
मुंबई । किच्चा सुदीप कि फिल्म विक्रांत रोना बॉक्स ऑफिस में तबाही मचा रही हैं। फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर से 36 करोड़ की कमाई की। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने अपना दमखम दिखाया और 23 से 26 करोड़ के बीच की कमाई कर रही हैं। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में मेजर ड्रॉप देखने को मिला। जिसका सबसे बड़ा कारण फिल्म को मिल रहे खराब रिव्यू हैं। रंगीतरंगा से फिल्म के कई सीन मिल रहे हैं। जिसके चलते विक्रांत रोना के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई।
Read more : लुटेरी दुल्हन को पकड़ने के लिए पुलिस का नाटक,कोई बना दूल्हा तो कोई दुल्हन
हिंदी मार्केट में फिल्म विक्रांत रोणा को जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया स्टारर निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिल्म ने पहले दिन जहां हिंदी बॉक्स ऑफिस से कुल 1 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की थी। तो दूसरे दिन इस कमाई में 25 फीसदी की गिरावट देखी गई। जिसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन शुक्रवार को महज 75 लाख रुपये ही हिंदी बॉक्स ऑफिस से अपने नाम किए।
#VikrantRоna is ROCKING HIT ! It collected ” 62 cr ” Worldwide in Just 2 days. #KicchaSudeep Biggest Hit ever. 🔥
— Umair Sandhu (@UmairSandu) July 30, 2022
🙏🏼🙏🏼🙏🏼❤️ https://t.co/DnbndHWEmU
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) July 30, 2022

Facebook



