शादी के बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली तस्वीर वायरल, कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज…
शादी के बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली तस्वीर वायरल : KL Rahul Athiya Shetty wedding first picture of after marriage went viral
KL Rahul and Athiya got crores of gifts on their wedding
मुंबई । केएल राहुल और आथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए है। शादी के बाद अथिया और केएल राहुल की तस्वीरें सामने आ गई हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दोनों कपल काफी खुश लग रहे है। केएल राहुल दूल्हे के लिबाज में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
वहीं अथिया शेट्टी दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत लग रही है। तस्वीर में दोनो कपल शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं। एक तस्वीर में वो सात फेरे ले रहे हैं। तो वहीं दूसरे तस्वीर में कपल रोमांटिक पोज दे रहा है। जैसे ही अभिनेत्री ने शादी की तस्वीरे शेयर की सोशल मीडिया में बधाई का सिलसिला जारी हो गया।
read more : Ranbir Kapoor की ये फिल्म गदर मचा देगी, Trailer देखकर आपका Mood बन जाएगा….
अथिया के पोस्ट आयुष्मान खुराना, ईशा गुप्ता, वाणी कपूर, अनन्या पांडे, नव्या नंदा, आकांक्षा समेत रंजन कपूर, अमृता अरोड़ा ने बधाई संदेश लिखे।
View this post on Instagram

Facebook



