मधुर भंडारकार की फिल्म “इंदु सरकार” को सेंसर बोर्ड से मिली रही झंडी

मधुर भंडारकार की फिल्म "इंदु सरकार" को सेंसर बोर्ड से मिली रही झंडी

मधुर भंडारकार की फिल्म “इंदु सरकार” को सेंसर बोर्ड से मिली रही झंडी
Modified Date: December 4, 2022 / 02:39 pm IST
Published Date: December 4, 2022 2:39 pm IST

 

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर के लिए एक अच्छी खबर है…और वो ये है कि उनकी फिल्म इंदु सरकार को रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है…दरअसल मधुर पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म इंदू सरकार को लेकर खासी परेशानी का सामना कर रहे थे…हाल ही में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 4 कट्स के बाद पास कर दिया है और ये फिल्म अब 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  फिल्म इंदू सरकार रिलीज के पहले ही कई विवादों में घिरी हुई है। दरअसल फिल्म की रिलीज को लेकर सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी को परेशानी है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस फिल्म के जरिए उनकी पार्टी की इमेज खराब की जा रही है। 

लेकिन फाइनली अब सेंसर बोर्ड ने कुछ कट के साथ इस फिल्म को पास कर दिया है। मधुर ने ट्वीट करके ये जानकारी जानकारी दी है लेकिन अब आप कहेंगे कि अचाकन सेंसर बोर्ड के चीफ इतने नरम दिल कैसे हो गए…अजी इसके पीछे भी एक कारण हैं…दरअसल जब से पहलाज निहलानी ने कुर्सी संभाली है वो लगातार विवादों में घिरे हुए हैं…..वहीं अब तो खबर ये भी आ रही है कि पहलाज निहलानी ने हाल ही में हुए आईफा अवॉर्ड फंक्श से नाराज होकर आईफा ऑर्गनाइजर्स को भी लीगल नोटिस भेजा है…जिसमें उन्होंने कहा है कि आईफा के मंच पर एक एक्ट के दौरान उनकी फोटो का गलत इस्तेमाल किया गया और उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें वॉचमैन तक कहा गया है…अब आईफा की तरफ से पहलाज निहलानी के लीगल नोटिस का क्या रिएक्शन आएगा…ये तो पता नहीं। 

 ⁠

सूत्रों की माने तो विवादों में रहने वाले पहलाज निहलानी की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है…खबर है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निहलानी को संकेत दे दिए हैं कि अब उनकी कुर्सी किसी और को मिल सकती है….और इस लिस्ट में फिल्ममेकर प्रकाश झा , मधुर भंडारकर और टीवी प्रड्यूसर और ऐक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी का नाम भी सामने आ रहा है।

 


लेखक के बारे में