ब्लैक नेट की साड़ी पहन ‘फिटनेस क्वीन’ ने दिखाई कातिल अदाएं, तस्वीरों से नज़रे हटाना हो जाएगा मुश्किल

Malaika Arora Black Saree Look: मलाइका ने अपने इस साड़ी वाले लुक को और भी ज्यादा क्लासी और स्टाइलिश बनाने के लिए ब्लैक कलर का नेट वाला फुल स्लीव का ब्लाउज पहना हुआ है। ये ब्लाउज मलाइका के इस साड़ी वाले लुक को और भी ज्यादा खास बना रही हैं।

ब्लैक नेट की साड़ी पहन ‘फिटनेस क्वीन’ ने दिखाई कातिल अदाएं, तस्वीरों से नज़रे हटाना हो जाएगा मुश्किल

Malaika is wearing a full sleeve blouse with black color net to make her look more classy and stylish in this saree.

Modified Date: December 3, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:05 pm IST

Malaika Arora Black Saree Look: लेटेस्ट फोटोज में मलाइका अरोड़ा ब्लैक कलर की साड़ी पहनकर कैमरे के सामने अपने किलर लुक्स का जलवा दिखाती नजर आईं। खास बात है कि एक्ट्रेस की ये साड़ी नेट की है जिसमें वो कातिलाना लुक्स देते दिखाई दे रहा हैं।

Smart Watch ने बचाई पत्नि की जान! बेदर्दी से वार कर पति ने कब्र में कर दिया था दफन, जानें मामला

ब्लैक साड़ी में दिखीं मलाइका

Malaika Arora Black Saree Look: दरअसल, मलाइका ने अपने इस साड़ी वाले लुक को और भी ज्यादा क्लासी और स्टाइलिश बनाने के लिए ब्लैक कलर का नेट वाला फुल स्लीव का ब्लाउज पहना हुआ है। ये ब्लाउज मलाइका के इस साड़ी वाले लुक को और भी ज्यादा खास बना रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए मलाइका ने बालों को ओपन किया हुआ है। साथ ही सटल मेकअप में दिखीं।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

पुष्पा फेम श्रीवल्ली हो रही जमकर ट्रोल! फोटो शेयर कर मांग लिया ऐसा सजेशन, उड़ गए फैंस के होश

कैप्शन में लिखा

Malaika Arora Black Saree Look:  तस्वीरों में मलाइका कभी हुस्न से बिजलियां गिराते नजर आईं तो कभी अपनी अदाओं से लोगों को मदहोश करती नजर आईं। मलाइका ने इन फोटोज को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में  लिखा- ‘साड़ी…हर सीजन के लिए.’ मलाइका का ये लुक उनके फैंस को भी पसंद आ रहा है और वो कमेंट सेक्शन में लगातार एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते हुए कमेंट भी कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में