Mamta Kulkarni broke her silence on double meaning songs

Mamta Kulkarni Latest News: डबल मीनिंग गानों को लेकर ममता कुलकर्णी ने तोड़ी चुप्पी, महामंडलेश्वर की पदवी छिनने के बाद खोले कई राज, जानें यहां

Mamta Kulkarni Latest News: 90 के दशक में बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस रही ममता कुलकर्णी पिछले कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में है।

Edited By :  
Modified Date: February 5, 2025 / 07:48 PM IST
,
Published Date: February 5, 2025 7:45 pm IST

नई दिल्ली: Mamta Kulkarni Latest News: 90 के दशक में बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस रही ममता कुलकर्णी पिछले कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में है। फिल्मों में बोल्ड अवतार में नजर आने वाली इस हसीना ने भगवा चोला धारण कर लिया है। अचानक सुर्ख़ियों में आई ममता को किन्नर अखाड़े द्वारा दी गई महामंडलेश्वर की पदवी को सात दिनों के भीतर ही ले लिया गया। इसके पीछे वजह अखाड़े के बीच दो मत और एक्ट्रेस का पुराना इतिहास भी रही। ममता से ये पदवी छिनी गई तो उन्होंने उन सारे सवालों की जवाब दिया, जो उनके ऊपर लगाए गए। हाल ही में एक टीवी शो में नजर आईं ममता कुलकर्णी ने अपने साध्वी बनने के सफर के बारे में तो बात की। वहीं, साथ में उन्होंने अपने जबल मीनिंग वाले गानों पर भी चुप्पी तोड़ी।

दुबई के फ्लैट में 23 साल की तपस्‍या और ब्रह्म्‍चर्य का जीवन जीने से लेकर महाकुंभ में क‍िन्नर अखाड़ा के द्वारा महामंडलेश्वर बनाए जाने तक, ममता कुलकर्णी का नाता हमेशा व‍िवादों से रहा। फिल्‍मों में बेहद बोल्‍ड सीन,अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद से कनेक्‍शन, ड्रग्‍स और अब अध्‍यात्‍म की दुनिया की तरफ बढ़ीं ममता कुलकर्णी हाल ही में अपनी पुरानी ज‍िंदगी के कई व‍िवादों पर सफाई देतीं और उनका सच द‍िखाती नजर आई हैं। शो में जब उनसे हिट जबल मीनिंग वाले गानों को लेकर सवाल किया गया तो वो मुंह छिपाती नजर आईं।

यह भी पढ़ें: Blast in Bluetooth neckband: ये ब्लूटूथ नेकबेंड है या सुसाइड बम?.. अचानक हुए विस्फोट से शख्स की मौत, पुलिस भी देखकर हैरान..

मुझे नहीं थी कुछ समझ: ममता

Mamta Kulkarni Latest News: दरअसल, एक न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में जब एंकर ने कहा, आपने एक गाना रिकॉर्ड किया था, ‘छत पर सोया था बहनोई, मैं तने समझकर सो गई…’ तब पता था आपको? उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा, ‘देखिए अगर आप किसी भी डांसर से ये पूछेंगे, आप माधुरी से पूछिए। वो कहेंगे हमने सिर्फ गाने की लाइनें नहीं सुनी हैं। डांसर सिर्फ स्टैप्स करता है. मैंने ये कभी गौर ही नहीं किया। बहनोई क्या… राणा क्या… सोना क्या…. कुछ समझ नहीं थी मुझे, मैंने सिर्फ स्टैप्स देखा, वो कैसे करना है मैं सिर्फ ये देखती थी।’

बॉलीवुड में इतना तो करना पड़ता है

ममता के दूसरे डबल मीनिंग गाने पर सवाल किए गए, जिसके बोल हैं- ‘एक चादर सोने वाले दो…ऊपर से सर्दी, बेदर्दी कैसे रात बिताए, आओ दोनों एक चादर में सो जाए।’ इस गाने को सुनने के बाद उन्होंने शर्माते हुए कहा अब अगर आप 6-7 के बच्चे को बोलेंगे आई एम टू सेक्सी, तो उन्हें थोड़ी पता है ये क्या है, वो सेक्सी-सेक्सी गाएगा, उन्हें लगेगा ये मंत्र है कोई। गाना ऐसे ही गाते हैं, जैसे कोई राइम’ उन्होंने कहा कि क्या करें ब़ॉलीवुड में तो ये करना पड़ेगा। गाना कोई और गा रहा है और नाचता कोई और है।’

यह भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojana 12th Installment: महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त जारी, महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए 650.32 करोड़ रुपए की राशि 

घमंड और विवादों का ममता ने किया खुलासा

Mamta Kulkarni Latest News: ममता से पूछा गया कि वह जब बॉलीवुड में थीं तब उनके घमंड और अक्‍खड़पने के कई क‍िस्‍से चर्चा में थे। सुना था व‍िदेश में आपके और अमीषा पटेल के बीच बुरी तरह कहा-सुनी हो गई। यहां तक की आप के बीच हाथापाई भी हो गई? ये सुनते ही ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘हां ऐसा हुआ था.’ ममता आगे बताती हैं, ‘दरअसल हम 4-5 द‍िनों के ल‍िए एक व‍िज्ञापन की शूट‍िंग के ल‍िए गए थे। हम द‍िन में शूट‍िंग करते थे और रात में खाना खाते थे। वहां रात में बुफे लगा था। उस बुफे में एक ही नॉनवेज की ड‍िश थी और उसपर भी लेबल नहीं लगा था।’

डीयर मीट को लेकर मचा था बवाल

ममता आगे बताती हैं, ‘मैंने वो नॉनवेज ड‍िश ले ली क्‍योंकि वो ही नॉनवेज था,लेकिन जब मैं चबाने लगी तो वो मेरे दांत से काटा ही नहीं गया. वहां एक म‍िस्‍टर बजाज थे, उनसे मैंने कहा, ‘ये क्‍या खराब है, मुझसे चबाया ही नहीं जा रहा।’ तब उन्‍होंने बताया कि ये ह‍िरण का मांस है। ये सुनते ही मैंने उनसे कहा कि अगली बार से प्‍लीज लेबल जरूर लगाया करें।’ क्‍योंकि हम च‍िकन, फ‍िश या मटन तो खाते हैं, पर ह‍िरण का मांस कौन खाता है, पर तभी वहां ये नई लड़की अमीषा खड़ी थी, मैं तो उसे जानती भी नहीं थी। उसने बोला, ‘ये हीरोइनों के क‍ितने नखते होते हैं, आप लोगों की आदत है हर बात का बतंगड़ बनाने की।’ मुझे लगा ये कौन है जो बीच में बोल रही है, मैं तो इससे बात भी नहीं कर रही।’

यह भी पढ़ें: Bird Flu Alert: बढ़ते बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट हुआ जिला प्रशासन, रैपिड रिस्पांस टीम का किया गठन, बचाव के भी दिए दिशा-निर्देश 

मैंने बस उसे लुक दिया था

Mamta Kulkarni Latest News: मैंने उसे बस लुक द‍िया पर मेरी सेक्रेट्री ने उसे कहा कि ‘तुम हो कौन बीच में बोलने वाली’ तभी होस्‍ट ने उनसे पूछा, ‘इसलि‍ए आपने गुस्‍से में कहा कि तुम्‍हारी औकात क्‍या है, मेरी फीस 15 लाख है और तेरी 1 लाख’ इस पर ममता बताती हैं, ‘देख‍िए ये मैने नहीं बोला, ये मेरी सेक्रेटी ने उसे बोला, अब उसने क्‍या बोला सच कहूं तो तुझे पता भी नहीं है, पर ये हुआ था।’

SaleBestseller No. 1
realme NARZO 70x 5G (Ice Blue, 8GB RAM,128GB Storage)|120Hz Ultra Smooth Display|Dimensity 6100+ 6nm 5G|50MP AI Camera|45W Charger in The Box
  • 45W SUPERVOOC Charge provide Charges up to 50% in 31 mins. 5000mAh Massive Battery provide upto 26 days Standby or up to 35 hours Music;
  • Fully loaded 120Hz Ultra Smooth Display, Screen-to-body ratio: 91.40% Resolution ratio: FHD+ 1080 × 2400 PPI:391PPI,Touch Sampling Rate: 240Hz;
  • 7.69 mm Ultra-slim ,188g Light Body,The ultra-thin and lightweight body, combined with a width of 7.97cm, allows for comfortable single-handed grip even during extended periods of use; IP54 Dust and Water Resistance;
  • MediaTek Dimensity 6100+ processor 5G, TÜV SÜD is a renowned certification body, and this product has been subjected to stringent professional testing to ensure a consistently smooth user experience for at least a period of 48 months. with the powerful 5G network connection Intelligent identification of LTE strong signal adjacent areas;
  • 50MP Primary Camera and Dual Stereo Speakers;
SaleBestseller No. 2
iQOO Z9x 5G (Storm Grey, 6GB RAM, 128GB Storage) | Snapdragon 6 Gen 1 with 560k+ AnTuTu Score | 6000mAh Battery with 7.99mm Slim Design | 44W FlashCharge
  • Processor - Powered by 4nm Snapdragon 6 Gen 1 with 560K+ AnTuTu Score that gives your phone lag free smooth experience.
  • Battery - 6000mAh ultra slim Battery phone with 44W FlashCharge gives you up to 10 hours of binge with just 30 mins of charging. Along with 2 day battery with single charge, iQOO Z9x comes with 7.99mm Slim Design.
  • Display - iQOO Z9x comes with 6.72' large display, 120Hz 7-level adaptive refresh rate and 2408×1080 resolution. Along with 1000 nits high brightness mode(HBM) gives you clear sight even in direct sunlight. Along with it iQOO Z9x is also IP64 certified against Dust & Water.
  • Entertainment: Dual Stereo Speakers with 300% Immersive Audio Booster enhances your multi-media experience.
  • Operating System : Funtouch OS 14 based on Android 14 with 2 years of Android & 3 years of security update.
SaleBestseller No. 3
iQOO Z9 Lite 5G (Mocha Brown, 6GB RAM, 128GB Storage) | Dimensity 6300 5G | 50MP Sony AI Camera | Charger in The Box
  • PROCESSOR : Powered by MediaTek Dimensity 6300 5G with 414,564 AnTuTu Score, 2.4Hz Clock Speed and Octa-core CPU architecture which gives you effortless multi-tasking experience.
  • SMOOTH 5G EXPERIENCE : Experience the future of lightning-fast speed and seamless connectivity, allowing you to enjoy superfast 5G video streaming, uninterrupted video calls, and enhanced connectivity. Z9 Lite also has VonR Support & Dual Sim 5G capability.
  • CAMERA: Capture sharp and vibrant images with the 50MP Sony AI Camera, ensuring that every vivid and radiant moment is perfectly framed within your camera with features like AI Photo Enhancer, Night mode & Unmatched portrait filter.
  • SAFE & SOUND : It is IP64 rated - Dust and Water Resistance. Dust finds nowhere to get in, and liquid splashes cause no damage to the device from any direction, allowing you to keep exploring with no worries about the environment.
  • BATTERY: iQOO Z9 lite is equipped with large 5000mAh Battery which ensures lasting enjoyment throughout your day. It also comes with in the box charger.

Last update on 2025-02-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

ममता कुलकर्णी कौन हैं?

ममता कुलकर्णी 90 के दशक की प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी बोल्ड छवि के लिए खूब चर्चा बटोरी। बाद में वह साध्वी बन गईं और किन्नर अखाड़े द्वारा महामंडलेश्वर की पदवी प्राप्त की।

ममता कुलकर्णी के गाने क्यों विवादों में रहे?

ममता कुलकर्णी के कई गाने, जैसे "छत पर सोया था बहनोई" और "एक चादर सोने वाले दो" में डबल मीनिंग (अर्थपूर्ण) लाइन्स थीं, जिन्हें लेकर वे अक्सर आलोचना का सामना करती थीं। ममता ने कहा कि उन्हें इन गानों के शब्दों का अर्थ समझ में नहीं आता था, वे बस डांस स्टेप्स पर ध्यान देती थीं।

ममता कुलकर्णी और अमीषा पटेल के बीच क्या विवाद हुआ था?

ममता कुलकर्णी और अमीषा पटेल के बीच एक विवाद हुआ था जब एक शूटिंग के दौरान ममता ने बिना लेबल के नॉनवेज डिश खा लिया था, और बाद में अमीषा ने उन्हें घमंडी कहा था। ममता ने बताया कि इस विवाद के बाद उनकी सेक्रेटरी ने अमीषा को ताना मारा था।

ममता कुलकर्णी का बॉलीवुड में क्या करियर था?

ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड में कई सफल फिल्मों में अभिनय किया था, जिनमें उनके बोल्ड किरदार खास थे। वह फिल्मों में अपनी खासी पहचान बनाने में सफल रही थीं, लेकिन बाद में विवादों के चलते उनका करियर खत्म हो गया।

ममता कुलकर्णी के साध्वी बनने की कहानी क्या है?

ममता कुलकर्णी ने फिल्मों से दूर होकर अध्यात्म की दिशा में कदम बढ़ाए और किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर की पदवी प्राप्त की। बाद में, उन्होंने अपने साध्वी बनने के सफर और विवादों पर खुलकर बात की।
 
Flowers