Manoj Kumar Death: देशभक्ति फिल्मों की वजह से ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर थे मनोज, इन पांच फिल्मों में दिखी देश और समाज की सच्ची तस्वीर

Manoj Kumar Death: देशभक्ति फिल्मों की वजह से 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर थे मनोज, इन पांच फिल्मों में दिखी देश और समाज की सच्ची तस्वीर

Manoj Kumar Death: देशभक्ति फिल्मों की वजह से ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर थे मनोज, इन पांच फिल्मों में दिखी देश और समाज की सच्ची तस्वीर

Manoj Kumar Death | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 4, 2025 / 08:24 am IST
Published Date: April 4, 2025 8:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • मनोज कुमार का निधन 4 अप्रैल, 2025 को हुआ।
  • उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता था, खासतौर पर देशभक्ति फिल्मों के लिए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

मुंबई: Manoj Kumar Death बॉलीवुड से एक दुखद खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का ​निधन हो गया। 87 साल की उम्र में उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी में अंतिम सांस ली। उनके निधन क बाद पूरे फिल्म इं​डस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर सभी अपने चहेते कलाकारों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहे हैं। सेलेब्स ने भी दिग्गज एक्टर के निधन पर शोक जताया है।

Read More: Indian Model Sexy Video: मॉडल भाभी की सेक्सी अदाओं ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, पतली कमर देख दीवाने हुए फैंस, देखें वीडियो

Manoj Kumar Death मिली जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार पिछले कुछ दिनों से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि एक्टर के निधन की वजह के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जा रहा है कि बढ़ती उम्र में होने वाली तकलीफों से वो जूझ रहे थे और कुछ समय से बीमार थे।

 ⁠

Read More: Shikhar Khel Award Announced: प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा, लाइफटाइम अचीवमेंट समेत 27 अवॉर्डी के नाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

अशोक पंडित ने मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि

भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देश मनोज कुमार के निधन पर आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अशोक पंडित ने कहा कि “…महान दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता, हमारे प्रेरणास्रोत और भारतीय फिल्म उद्योग के ‘शेर’ मनोज कुमार जी अब हमारे बीच नहीं रहे…यह उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी…”

Read More: Chaitra Navratri 7th Day 2025: चैत्र नवरात्रि की सप्तमी आज, जानें मां कालरात्रि की पूजा विधि, मंत्र, प्रिय भोग और सब कुछ

देशभक्ति की फिल्मों की वजह से कहे जाते थे ‘भारत कुमार’

24 जुलाई, 1937 को हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी के रूप में जन्मे मनोज कुमार हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता थे। उन्हें खासतौर पर देशभक्ति थीम वाली फिल्मों में अभिनय और निर्देशन के लिए जाना जाता था। उनकी प्रमुख फिल्मों में “शहीद” (1965), “उपकार” (1967), “पूरब और पश्चिम” (1970), और “रोटी कपड़ा और मकान” (1974) शामिल हैं। इन फिल्मों ने उन्हें भारतीय सिनेमा में ‘भारत कुमार’ के नाम से पहचान दिलाई।

Read More: Manoj Kumar passes away: नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ली अंतिम सांस 

मनोज कुमार का अभिनय, जो देशप्रेम और सामाजिक मुद्दों को दर्शाता था, न केवल दर्शकों में एक नई ऊर्जा भरता था, बल्कि उनके निर्देशन में बनी फिल्में भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुईं। उनके किरदारों ने हमेशा समाज के सही और गलत पहलुओं को उजागर किया, जिससे उनकी फिल्में आज भी याद की जाती हैं।

Read More: Waqf Amendment Bill Passed In Rajya Sabha: देर रात राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, जानें पक्ष-विपक्ष में पड़े कितने वोट

मनोज कुमार का योगदान भारतीय सिनेमा में अनमोल रहेगा और उनकी फिल्मों ने न केवल सिनेमा की दिशा को प्रभावित किया बल्कि भारतीय समाज में देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

राष्ट्रीय पुरस्कारों से हुए सम्मानित

भारतीय सिनेमा और कला में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा 1992 में पद्म श्री और 2015 में सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने मनोज कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘महान अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार जी के निधन से गहरा दुख हुआ। ह भारतीय सिनेमा के एक प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनके देशभक्ति के उत्साह के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी दिखाई देता था। मनोज जी के कार्यों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना प्रज्वलित की और पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।