National Cinema Day :100 रुपये से भी कम में होगा फिल्मों की टिकटों का दाम, ऐसे मनाया जाएगा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस

National Cinema Day :100 रुपये से भी कम में होगा फिल्मों की टिकटों का दाम, ऐसे मनाया जाएगा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस

National Cinema Day :100 रुपये से भी कम में होगा फिल्मों की टिकटों का दाम, ऐसे मनाया जाएगा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस
Modified Date: September 21, 2023 / 04:40 pm IST
Published Date: September 21, 2023 4:37 pm IST

नई दिल्ली National Cinema Day : मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने आज घोषणा की है कि इस साल 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा।और एक दिन में 65 लाख लोगों ने देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म देखी थी।एमएआई की और से कि इस दिन देशभर में सभी सिनेमाघरों में बहुत कम कीमतों पर यानि की सिर्फ 99 रुपये में ही फिल्म का आनंद ले सकेंगे।

 

 

 ⁠
सिनेप्रेमियों के लिए गुड न्यूज, इस दिन मनाया जा रहा है National Cinema Day, सिर्फ ₹99 में देखें अपनी फेवरेट फिल्म | Zee Business Hindi

National Cinema Day ‘इस  मौके पर सभी उम्र के लोग साथ मिलकर  सिनेमा का आनंद लेंगे और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई फिल्मों का जश्न मनाएंगे। जिसे लेकर  पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज और डिलाइट समेत भारत की चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस समारोह को लेकर हिस्सेदारी का लिए हाथ मिलाया है।13 अक्टूबर को 99 रुपये में किसी भी फिल्म का कोई भी शो देख सकते हैं। पिछले साल 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया गया था।

यह भी पढ़े-


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...