National Cinema Day: मात्र 75 रुपये में देखें अपने शहर में कोई भी फिल्म, जानें कैसे करें टिकट बुक

National Cinema Day: Watch any movie in your city for just Rs 75 मात्र 75 रुपये में देखें अपने शहर में कोई भी फिल्म

National Cinema Day: मात्र 75 रुपये में देखें अपने शहर में कोई भी फिल्म, जानें कैसे करें टिकट बुक
Modified Date: December 4, 2022 / 10:59 am IST
Published Date: December 4, 2022 10:59 am IST

Any Movie Ticket in 75Rs Only Today:  देश के जाने माने मल्टिप्लेक्स राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को बड़े धूमधाम से मना रहे हैं। हर साल 23 सितंबर के दिन राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाता है। लेकिन इस साल मल्टीप्लेक्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ने खास ऑफर निकाल दिया है। आपको अपने शहर के मल्टीप्लेक्स में आज कोई भी फिल्म मात्र 75 रुपये में देखने को मिलेगी। विश्वास नही हो रहा तो बुक माई शो में देख लीजिए । लेकिन ये ऑफर सिर्फ आज के लिए है। देश के चार हजार मल्टीप्लेक्स में आपको ये नियम लागू मिलेगा जिनमें, पीवीआर, आईनोक्स, कार्निवाल, और सिनेपॉली के साथ मिराज सिनेमा शामिल है।

read More: ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के झंडे और बोर्ड पर भड़का हाई कोर्ट, कहा- ‘ऐसी चीजों को डिस्पोज करने और…
मल्टीप्लेक्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ने ट्वीटर में जारी किया लेटर

आपको बता दें कि 13 सितंबर दोपहर  सभी मल्टीप्लेक्स के गुट नें यह फैसला ट्वीटर हैंडल पर जारी किया। जिसमे कहा गया कि 23 सितंबर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के दिन आपको कोई भी फिल्म मात्र 75 रुपये हाल ही रिलीज 3डी बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र, सीताराम, और आज रिलीज हो रही फिल्म धोका के साथ अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्म देखने को मिलेगी। साथ ही साथ रोज की तरह आपको सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक का शो चलाया जाएगा। इस ऑफर की जानकारी रिलीज होते ही टिकटों की होड़ मच गई है। जो जैसे पहुंच पा रहा है। वह वैस टिकट बुक कर रहा है।

 ⁠

Read More: ‘डूबता जहाज कांग्रेस… इसका डूबना तय..’ तंज कसते हुए ये क्या बोल गए गृहमंत्री 

कैसे करें फास्ट टिकट बुक

वैेसे ये बात आप जानते ही होंगे लेकिन मै आपको बता दूं कि बुक माई शो मोबाई ऐप से या फिर बुक माई शो वेवसाइट पर जाकर आप तेजी टिकट बुक कर पाएंगे। लेकिन बुक माय शो से टिकट बुक करने पर 75 के रेट में आपको टिकट शायद ना मिल पाए क्योंकि जीएसटी वैगेरा सब मिला कर आपको सौ रुपये के अंदर देना होगा। आपके शहर में हो सकता है कोई ऑफर भी चल रहा हो जिसका फायदा आपको मिल सकता है।

Read More: वाहनों के बढ़े दाम! कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर किया ऐलान, देखें नई प्राइस लिस्ट 

 


लेखक के बारे में