फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का नया पोस्टर हुआ जारी, इस हैंडसम एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
New poster of the film 'Vikram Vedha' released, this handsome actor shared a picture on social media
New poster of the film ‘Vikram Vedha’ released: मुंबई :बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सैफ अली खान और ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में एक साथ नज़र आने वाले है। इस फिल्म को लेकर दोनों एक्टर काफी खुश है। आपको बता दें कि फिल्म के पोस्टर रिलीज़ होने से पहले, ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है। जिसमे दोनों एक्टर काफी अच्छे लग रहे है।
यह भी पढ़े:पुलिस को अपशब्द कहने, चोरी करने, नशीला पदार्थ रखने पर भारतीय मूल के सिंगापुरी नागरिक को कारावास
फिल्म का नया पोस्टर हुआ जारी
New poster of the film ‘Vikram Vedha’ released: फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का 24 अगस्त को टीजर रिलीज हुआ था। जिसमे सैफ और अक्षय के लुक ने लोगो को दीवाना बना दिया। जिसके बाद इस फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है। जिसमे ऋतिक के लंबे बालों के साथ उनका लुक काफी किलर लग रहा है। वही एक्टर सैफ अली खाना भी फिट लग रहे है।
यह भी पढ़े: बीएमसी चुनाव में उद्धव को दिखाई जाए उनकी जगह: अमित शाह
30 सितंबर को सिनमेघरों में फिल्म होगी रिलीज
New poster of the film ‘Vikram Vedha’ released: वही इस फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक्टर ने लिखा कि, “इस बार सिर्फ मजा ही नहीं, ताज्जुब भी होगा! 8 सितंबर को विक्रम वेधा का ट्रेलर आ रहा है.” इस पोस्ट के बाद हर कोई इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह फिल्म 30 सितंबर को सिनमेघरों में रिलीज की जाएगी।

Facebook



