‘लाइगर’ का नया गाना हुआ रिलीज, 5 घंटे में ही ‘आफत’ गाने को मिले लाखों व्यूज
New song of 'Liger' released, Millions of views for 'Afat' song in just 5 hours
New song of ‘Liger’ released: मुंबई:तेलगु फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ फिल्म लाइगर में काम करते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। जिसको देखकर फैंस अब इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। हाल ही में इस फिल्म का गाना आफत रिलीज़ किया गया है जिसको महज़ कुछ घंटो में लाखों व्यूज मिल चुके है।
ये भी पढ़े:Jabalpur में इन 4 और Private Hospitals के लाइसेंस रद्द | नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई
25 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों होगी रिलीज़
New song of ‘Liger’ released: इस गाने में अनन्या और विजय कि शानदार केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। वही इस गाने में विजय कि डांस मूव्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमा घरो में रिलीज़ होने जा रही है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में विजय देवरकोंडा ने फिल्म में बॉक्सर का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमे अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन साझा करते हुए नज़र आएंगे।

Facebook



