Nora Fatehi के मानहानि केस में आज सुनवाई, जैकलीन फर्नांडीज पर लगाए थे ये आरोप…
Nora Fatehi on Jacqueline Fernandez एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस के बीच कुछ समय से कानूनी जंग चल रही है।
Nora Fatehi on Jacqueline Fernandez
Nora Fatehi on Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस के बीच कुछ समय से कानूनी जंग चल रही है। दोनों फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी डांसर भी हैं। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस कई सपरहिट फल्मों में काम कर चुकी हैं, दूसरी और नोरा फतेही ने भी इंडस्ट्री में अपना अच्छा खासा नाम बनाया है। एक्ट्रेस कई सुपहिट सॉन्ग और फिल्मों में नजर आ चुकी है।
Read more: विधायक के दामाद के घर से जेवरात समेत लाखों की चोरी, कैमरे के साथ उड़ा ले गए DVR भी…
एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिसंबर 2022 में जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ 200 करोड़ रुपए का मानहानि केस किया था। आज यानी 22 मई को इस पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। नोरा ने जैकलीन पर छवि खराब करने का आरोप लगाया था।
दरअसल ये पूरा मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। उसके खिलाफ 200 करोड़ से ज्यादा का मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। ED ने जब इस केस की जांच की तो इसमें जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का भी नाम निकल कर आया। इन दोनों पर आरोप लगे कि उन्होंने सुकेश से महंगे-महंगे गिफ्ट्स लिए। जब जैकलीन से इस मामले में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है।
जैकलीन ने कहा कि नोरा फतेही ने सुकेश से महंगे गिफ्ट्स लिए, लेकिन उन्हें सरकारी गवाह बना दिया जबकि वे फंस गईं। इन्हीं आरोपों के बाद नोरा ने जैकलीन सहित कई मीडिया हाउसेज पर मानहानि का केस कर दिया।
नोरा ने जैकलीन को ठहराया जिम्मेदार
Nora Fatehi on Jacqueline Fernandez: नोरा ने पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन के खिलाफ दायर याचिका में कहा था, ‘मेरे प्रतिद्वंदी मेरी सफलता को देखकर जलते हैं, यही वजह है कि वे लोग मेरे करियर को खराब करना चाहते हैं।’ नोरा ने ये भी दावा किया था कि वे सुकेश को नहीं जानतीं। नोरा के मुताबिक, इस केस की मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और इसके लिए सिर्फ जैकलीन जिम्मेदार हैं। नोरा ने कोर्ट से अपील करते हुए कहा था, ‘मुझ पर इस तरह बेतुके आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें तुरंत सजा मिलनी चाहिए।’
नोरा ने कहा- केस में नाम आने से फीस घटानी पड़ी
मानहानि का केस करते वक्त दायर याचिका में नोरा ने कहा कि इस मामले में नाम घसीटे जाने की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। नोरा ने दावा किया कि मामले में फंसने की वजह से उनका प्रोफेशनली बहुत नुकसान हुआ। उनके हाथ से कई कॉन्सर्ट निकल गए। US और कनाडा जैसे शहरों के टूर भी उनसे छिन गए। कई कॉमर्शियल डील्स में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। यहां तक कि उन्हें अपनी 50 % फीस कम करनी पड़ी।

Facebook



