Chhorii 2 Trailer Out: डर से थर-थर कांपेंगे लोग.. दुष्ट दासी बनकर नुसरत भरुचा की मुश्किलें बढ़ाएगी सोहा अली खान.. ‘छोरी 2’ का खतरनाक ट्रेलर रिलीज
Chhorii 2 Trailer Out: डर से थर-थर कांपेंगे लोग.. दुष्ट दासी बनकर नुसरत भरुचा की मुश्किलें बढ़ाएगी सोहा अली खान.. 'छोरी 2' का खतरनाक ट्रेलर रिलीज
Chhorii 2 Trailer Out/ Image Credit: Prime Video India
- 'छोरी 2' का खतरनाक ट्रेलर रिलीज
- नुसरत भरुचा की मुश्किलें बढ़ाएगी सोहा अली खान
- फिल्म 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी
Chhorii 2 Trailer Out: नुसरत भरुचा की फिल्म ‘छोरी 2’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। टीजर से भी ज्यादा भयानक फिल्म का ट्रेलर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म कितनी डरावनी होने वाली है। फिल्म में आपको नुसरत के अलावा सोहा अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है, जो एक दुष्ट दासी का रोल कर रही है। बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट को भी फैंस का खूब प्यार मिला था। वहीं, अब इंतजार है तो दूसरे पार्ट का।
Read More: Akshara Singh Viral Video: ‘तुम्हारी गिनती हम कुत्तों में करते हैं…’ अक्षरा सिंह ने मंच से दर्शकों को दी गाली, वायरल हुआ वीडियो
Chhorii 2 का ट्रेलर रिलीज
यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिलहाल इसका ट्रेलर मेकर्स ने जारी किया है, जिसमें नुसरत अपनी बच्ची को बचाने के लिए जी जान लगाती नजर आएंगी। ट्रेलर की शुरुआत में एक राजा की कहानी सुनाई जाती है जिसका एक राज्य था। एक दिन उसके घर में छोरी का जन्म हुआ, जिससे वो काफी गुस्सा हो गया। क्योंकि उसे छोरा चाहिए था। लड़की हैरानी से पूछती है, ‘फिर क्या हुआ?’ बताया जाता है, ‘राजा नै अपनी दासी तै बुलाया।’ इसके आगे शुरू होती है फिल्म की झलक, जिसमें घूंघट डाले सोहा अली खान नजर आती हैं। जो उसकी बेटी को मारने का काम करती है।
Read More: Sikandar First Review: ‘पैसा वसूल, परफेक्ट सलमान खान फिल्म’, सिकंदर का पहला रिव्यू आया सामने, एक क्लिक में जानें कैसी है फिल्म
क्या है फिल्म Chhorii 2 की कहानी
अपनी बच्ची पर खतरा मंडराता देख नुसरत भरूचा बेहद परेशान हो जाती है। वो कहती हैं, ‘मेरी बच्ची अभी बहुत छोटी है’। बच्ची को मार देने का हुक्म दिया जाता है और आग लगा दी जाती है। इसमें उनका साथ गांव के कुछ लोग भी देते नजर आते हैं जो राजा की पूजा करते हैं। इधर, नुसरत बेटी को जिंदा बचाने के लिए पूरी ताकत लगाती है। ट्रेलर में वो कई खतरों को सामना भी करती दिखीं। पूरे ट्रेलर में ऑडियंस को दिखाया गया है कि कैसे एक मायावी शक्ति वाली दासी साक्षी की बेटी को मारने की कोशिश करती है।
Read More: Desi Sexy Video: रूम के अंदर नहीं था कोई, तभी कैमरा चालू कर देसी भाभी ने किया ऐसा काम, अब वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
कब रिलीज होगी Chhorii 2?
फिल्म 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। बता दें कि, यह फिल्म साल 2021 में आई हॉरर फिल्म ‘छोरी’ का ही सीक्वल है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। करीब चार साल बाद अब सीक्वल ‘छोरी 2’ आ रहा है।

Facebook



